
File Photo of Sahara Cosmo Ingratiation
सहारा हॉस्पिटल की यूनिट ‘सहारा कॉस्मो’का उद्घाटन सहारा इंडिया परिवार की स्वप्ना रॉय जी ने सहारा शॉपिंग सेंटर, फै़ज़ाबाद रोड, इंदिरानगर, लखनऊ में किया। इस अवसर पर रेनू प्रकाश, अनिल विक्रम सिंह-सीनियर एडवाइज़र सहारा इंडिया परिवार व हेड-सहारा हॉस्पिटल व श्रीमती पुखराज नियोगी भी उपस्थित थे।
‘सहारा कॉस्मो’में सामान्य व असामान्य त्वचा रोगों व स्किन एजिंग इत्यादि के लिए विश्वस्तरीय एस्थेटिक व थेरेप्यूटिक सेवाएं उपलब्ध हैं। यहां दो वरिष्ठ डॉक्टर उपलब्ध हैं। डॉक्टर सुमित चौधरी (सीनियर कंसल्टेंट) फ़ेशियल एस्थेटिक व एंटी-एजिंग विशेषज्ञ हैं तथा डॉक्टर सफ़ीना गुल (सीनियर कंसल्टेंट) लेज़र फ़ेशियल में विशेष दक्षतायुक्त एस्थेटीशियन व कॉस्मेटोलॉजिस्ट हैं।
इस अवसर पर सहारा इंडिया परिवार की स्वप्ना रॉय ने कहा, ‘सहारा हॉस्पिटल देश के इस क्षेत्र में विश्वस्तरीय स्वास्थ्य सेवाएं और बेहतरीन डॉक्टर उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। ‘सहारा कॉस्मो’इस दिशा में एक और पहल है तथा यह विशिष्ट सुविधा कॉस्मेटिक और सौन्दर्य उपचार करने में गुणवत्ता, सुरक्षा व गोपनीयता के लिए उच्चतम् अंतर्राष्ट्रीय मानकों की पेशकश करती है।'
‘सहारा कॉस्मो’किसी भी प्रकार की त्वचा सम्बंधी दिक्कतों व रोगों के उपचार में नवीनतम स्किन केयर ट्रीटमेंट उपलब्ध कराने व FDA द्वारा मान्य मशीनों का उपयोग करने हेतु प्रतिबद्ध है। यहां FDA द्वारा मान्य लेज़र मशीनें हैं, जिन्हें अमेरिका, यूरोप व अन्य विकसित देशों के एस्थेटिक डॉक्टरों द्वारा मान्यता दी गई है। ‘सहारा कॉस्मो’में ल्यूमेनिस (LUMENIS) की अत्याधुनिक लेज़र मशीन स्टेलर M-22 है जो कि मॉड्यूलर सिस्टम टेक्नोलॉजी युक्त है व अनेक उपचारों के लिए प्रयोग की जाती है। M-22 एक नवीनतम् मल्टी-एप्लीकेशन मशीन है जिसका उपयोग त्वचा के टेक्स्चर, कॉम्प्लेक्शन, स्ट्रेच मार्क्स, एक्ने स्कार्स, झुर्रियों इत्यादि में सुधार के लिए किया जाता है। यह 30 से अधिक त्वचा सम्बंधी दिक्कतों के लिए उपयोगी है। अनिल विक्रम सिंह, सीनियर एडवाज़र सहारा इंडिया परिवार ने कहा, ‘सहाराश्री जी के मार्गदर्शन में हमने सदैव समाज में वाजिब मूल्यों पर गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व पर ज़ोर दिया है, हम विगत् 13 वर्षों से सफलतापूर्वक हॉस्पिटल चला रहे हैं। ‘सहारा कॉस्मो', ए हाउस ऑफ एस्थेटिक्स का उद्घाटन करते हुए उसी विचार को अब हम आगे बढ़ रहे हैं।’
सहारा हॉस्पिटल के विषय में -
सहारा हॉस्पिटल विश्वस्तरीय इंफ्रास्ट्रक्चर युक्त अत्याधुनिक मल्टीस्पेशियलिटी टर्शियरी केयर हेल्थकेयर गंतव्य है। जहां उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सेवाएं वाजिब मूल्यों में उपलब्ध हैं। सहारा हॉस्पिटल एक NABH, NABL व एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स (इंडिया) द्वारा मान्यता प्राप्त गुणवत्ता-केंद्रित रोगी सुरक्षा-संचालित ¼Patient safety driven½ व सुविधाजनक रूप से उपलब्ध हेल्थ केयर यूनिट है। सहारा हॉस्पिटल 10 लाख वर्गफीट से अधिक क्षेत्रफल पर निर्मित है व यहां उच्चस्तरीय मशीनों, विशाल केंद्रीय ढांचे तथा जाने-माने डॉक्टरों, प्रोफेशनल्स, प्रशिक्षित पैरामेडिक्स के सहयोग से 55 स्पेशियलिटीज़ उपलब्ध हैं।
Updated on:
26 Mar 2022 01:36 pm
Published on:
26 Mar 2022 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
