
जिला प्रशासन की सहारा ग्रुप के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, रीयल एस्टेट ऑफिस सील, रेरा ने घोषित किया डिफॉल्टर
सहारा इंडिया हाउसिंग कार्यालय सील, रेरा ने घोषित किया डिफॉल्टर
लखनऊ. आवासीय परियोजनाओं में निवेशकों का पैसा नहीं लौटाने पर प्रशासन ने सहारा इंडिया हाउसिंग कार्यालय पर ताला डाल दिया। प्रशासन की कार्रवाई रियल स्टेट विनिमय और विकास अधिनियम अधिनियम रेरा के आदेश पर की गयी जिसमें बकाया वसूलने के लिए आरसी जारी की गयी थी। कंपनी ने हाउसिंग के तहत कई आवासीय परियोजनाएं लांच की थी। हजारों लोगों ने इसमें निवेश किया था। मगर लोगों के तय समय पर कब्जे नहीं मिले और योजनाएं भी लटक गयीं। सालों से निवेशकों का पैसा भी नहीं लौटाया गया। प्रशासन नेे चेतावनी दी है कि दो दिन में निवेशकों का पैसा नहीं लौटाया तो बाकी संपत्तियों को भी सील कर दिया जाएगा। दरअसल, तमाम निवेशकों ने रेरा में अपील की थी। रेरा ने सुनवाई के बाद पिछले वित्तीय वर्ष में ही करीब 20.89 करोड़ रुपये बकाया वसूली के लिए नोटिस जारी की थी। यह पैसा तमाम आवासीय योजनाओं में निवेशकों ने लगाया था। एसडीएम सदर प्रफुल त्रिपाठी के मुताबिक आरसी के बावजूद कंपनी की ओर से पैसा नहीं जमा कराया गया। इस पर रेरा ने कार्यालय सील करने का आदेश दिया। बुधवार को हाउसिंग एंड फाइनेंस कार्यालय को सील कर दिया गया।
यूपी में एमएलसी चुनाव की तारीखें घोषित
लखनऊ. उत्तर प्रदेश में विधान परिषद की 12 सीटों पर चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। निर्वाचन आयोग ने बुधवार को विधान परिषद चुनाव का पूरा कार्यक्रम जारी कर दिया। जारी चुनाव कार्यक्रम के अनुसार अधिसूचना 11 नवंबर को जारी की जाएगी। प्रत्याशी 11 से 18 जनवरी तक पर्चा दाखिल कर सकेंगे। 19 जनवरी को नामांकन पत्रों की जांच और 21 जनवरी को नाम वापसी होगी। मतदान 28 जनवरी को सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक होगा। उसी दिन शाम पांच बजे से मतगणना भी शुरू हो जाएगी।
15 इलाकों में लगे एंबियंट एयर क्वालिटी मॉनिटरिंग स्टेशन
वाराणसी. वाराणसी के 15 अलग-अलग इलाकों में एंबियंट एयर क्वालिटी मानिटरिंग स्टेशन बनाए गए हैं, जिनसे हर 10 मिनट में एयर क्वालिटी इंडेक्स की जानकारी मिलेगी। इन स्टेशनों से जहां एक ओर हवा में मौजूद धूल के कणों का पता लगेगा वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को प्रदूषित करने वाली जहरीली गैसों की भी जानकारी मिलती है। यही नहीं, इसमे लगे उपकरण की मदद से पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले छह हानिकारक तत्वों का पता लगता है जिससे कि समय से इलाज में भी परेशानी नहीं होती। नगर आयुक्त गौरांग राठी के मुताबिक, इन स्टेशनों में छह तरीके के आधुनिक सेंसर लगे हुए हैं। ये सेंसर हवा में प्रदूषण के मानकों की रियल टाइम सूचना देंगे। हानिकारक गैसों की मात्रा अधिक होने पर सेंसर सूचना को जमा कर कंट्रोल रूम में भेजते हैं। कार्बन डाईऑक्साइड, सल्फर डाईऑक्साइड, नाइट्रोजन की अधिकता होते ही ये कंट्रोल रूम को डाटा भेज देते हैं।
अयोध्या में बेरोजगारों से 10 लाख की ठगी
अयोध्या. राम नगरी में बेरोजगारों को नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने का आरोप लगा है। आरोपी ने फैजाबाद शहर निवासी शुभम कुमार व अन्य दो लोगों से कंप्यूटर ऑपरेटर में वार्ड बॉय की नौकरी देने के नाम पर 10 लाख रुपये की ठगी की थी।फैजाबाद शहर के मुगलपुरा हैदरगंज निवासी शुभम कुमार बीते 23 दिसंबर को पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया था कि कंप्यूटर ऑपरेटर दर्शन नगर मेडिकल कालेज में ऋषभ शर्मा निवासी प्रयागराज समेत तीन लोगों ने उन्हें व दो अन्य को कंप्यूटर ऑपरेटर वार्ड बॉय की नौकरी लाने का झांसा दिया और 10 लाख रुपये ले लिये। उसके बाद ऋषभ ने उन्हें फर्जी नियुक्ति पत्र भी दिया। जानकारी होने पर जब उन्होंने अपने पैसे वापस मांगे तो उसे जान से मारने की धमकी दी। मामले में कोतवाली पुलिस ने धारा 419, 420, 467, 468 व 471 के तहत आरोपी ऋषभ के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
वस्त्र पार्क विकसित करने के लिए केंद्र की मंजूरी
फर्रुखाबाद. फर्रुखाबाद में वस्त्र पार्क बनाने के लिए केंद्र की मंजूरी मिल गई है। यह निर्णय लिया गया है इस परियोजना का सारा काम स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) करेगा। इसकी शासन स्तर पर भी सहमति भी मिल गई है। परियोजना के लिए केंद्र से 25 करोड़ रुपए मिलेंगे। जिले के खिनसेपुर गांव में इस परियोजना की लॉन्चिंग की जाएगी। इसके लिए 188 एकड़ जमीन चिह्नित कर ली गई है। केंद्र से इस परियोजना के लिए हरी झंडी मिलने के साथ ही उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) ने अपनी तरफ से तैयारी शुरू कर दी है। कंसल्टेंट की नियुक्ति की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।
रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला प्रेमी युगल का शव
लखीमपुर खीरी. यूपी के लखीमपुर खीरी जिले के मैगलगंज थाना क्षेत्र में खाखरा गांव के पास बुधवार सुबह रेलवे ट्रैक के किनारे प्रेमी युगल की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मौके से 15 बोर का तमंचा, लड़की का बैग व लड़के का पिट्ठू बैग बरामद हुआ है। दोनों के कान के ऊपर गोली लगने के निशान हैं। युवक पवन (18) व युवती रेखा निवासी भुडिया कचूरा कोतवाली महोली के रूप शिनाख्त हुई है। जानकारी होने पर मौके पर एसपी विजय ढुल पहुंचे और महोली व मैगलगंज इंस्पेक्टर दलबल के साथ पहुंचे। प्रेमी युगल मंगलवार शाम पांच बजे अपने घरों से निकले थे। बुधवार सुबह मैगलगंज थाना क्षेत्र के खखरा गांव स्थित सीतापुर शाहजहांपुर रेलवे ट्रैक के किनारे दोनों के शव क्षत विक्षत अवस्था मे पड़े मिले।
गोरखपुर जिला अस्पताल की बदलेगी सूरत, बनेगा दो मंजिला ओपीडी
गोरखपुर. गोरखपुर जिला अस्पताल की सूरत जल्द ही बदलने वाली है। मुख्य ओपीडी भवन दो मंजिला होगा। इसमें सभी विभागों के ओपीडी होंगे। अस्पताल में टिटनेस वार्ड की जगह सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और एफ्लुएंट ट्रीटमेंट प्लांट (ईटीपी) भी स्थापित होगा। इसकी मंजूरी शासन की ओर से मिल गई है। जिला अस्पताल में 330 बेड हैं। अस्पताल में ओपीडी का भवन करीब 100 साल पुराना है। एसआईसी डॉ. एसी श्रीवास्तव ने कहा कि अस्पताल में बहुमंजिला ओपीडी भवन बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा गया था। भविष्य की जरूरतों को देखते हुए एसटीपी-ईटीपी और दूसरी अन्य सुविधाओं के लिए भी इंतजाम करने की मांग की गई थी। इसकी मंजूरी शासन की ओर से मिल गई है। अस्पताल के पुराने ओपीडी भवन पर लिंटर की एक बार फिर से ढलाई होगी। इसके बाद उसके ऊपर नए सिरे से एक और मंजिल का निर्माण होगा। अस्पताल में वेटिंग एरिया भी बनाया जाएगा।
खुलेंगे रेलवे दफ्तरों और कारखानों के कैंटीन
गोरखपुर. रेलवे के दफ्तरों और कारखानों में बंद पड़े कैंटीन को खोलने की तैयारी शुरू हो गई है। कर्मचारियों की मांग और मुश्किलों को देखते हुए आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन (एआइआरएफ) के महामंत्री शिव गोपाल मिश्र ने रेलवे बोर्ड के चेयरमैन को पत्र लिखा है। पत्र के माध्यम से एआइआरएफ के महामंत्री ने बोर्ड को कर्मचारियों की समस्याओं से अवगत कराया। उनका कहना है कि लॉकडाउन के बाद देशभर में ट्रेनें चलने लगीं। स्टेशनों पर यात्रियों को मनपसंद नाश्ता और भोजन मिलने लगा। ट्रेनों में भी खानपान की पैक्ड सामग्री मिल रही है। लेकिन रेलकर्मी आज भी दफ्तरों और कारखानों में चाय और काफी के लिए तरस रहे हैं। कैंटीन नहीं खुलने से कर्मचारी भी परेशान हैं। दिनभर लगातार कार्य करने वाले कर्मियों को चाय तक नहीं मिल पा रही। पत्र में मिली शिकायत के अनुसार रेलवे बोर्ड ने पूर्वोत्तर रेलवे सहित भारतीय रेलवे के सभी कैंटीन, कम्यूनिटी हाल और इंस्टीट्यूट को खोलने की तैयारी शुरू ठी.कर दी है।
ट्रक की चपेट में आने से युवक की मौत
अमेठी. सड़क किनारे बाइक खड़ी करके मोरंग खरीदने जा रहा युवक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया। गंभीर हालत में उसे सीएचसी ले जाया गया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस ने आरोपी ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है। बाजार शुकुल थाना क्षेत्र के उसरी मजरे एक्का ताजपुर निवासी 35 वर्षीय गयादीन की बुधवार सुबह मोरंग खरीदने जगदीशपुर आया था। मोरंग मंडी में बाइक खड़ी कर जैसे ही वह आगे बढ़ा, तभी गिट्टी लदी अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस उसे लेकर सीएचसी पहुंची। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद ट्रक खड़ी कर चालक भाग निकला। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक राजेश सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मुकदमा दर्जकर आरोपी ट्रक चालक की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।
Published on:
06 Jan 2021 05:20 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
