
ओरी सखी मंगल गाओ री आज मेरे साई घर आए है
लखनऊ, डालीगंज स्थित डॉ पन्ना लाल चौराहा पर श्याम लॉन में एक शाम साई के नाम कार्यक्रम का आयोजन बड़ी धूमधाम से आयोजित किया गया जिसमें अवध शहर के आसपास के पन्द्रह से अधिक साई भजन गायको ने साई बाबा को भजनों का गुलदस्ता पेश किया ये जानकारी कार्यक्रम सयोजक नितिन गुप्ता ने दी।
कार्यक्रम संयोजक नितिन गुप्ता ने बताया कि एक शाम साई के नाम कार्यक्रम विगत आठ वर्षों के किया जा रहा है जिसमे अवध शहर के सभी साई भजन गायको आमन्त्रित किया जाता है और इस वर्ष भी पन्द्रह भजन गायको ने अपनी प्रस्तुति दी जिसमे मीनू सचदेवा, नेहा, संजय शर्मा, विष्णु तिवारी, तनुज नागपाल, संजय गुप्ता, अमरेन्द्र सोनी पिहू, छोटू मित्तल, शनी ने धनंजय, राकेश लक्खा, रवि कंचन, किशन मिश्रा, हर्ष जोशी ने भजन प्रस्तुति दी तथा कार्यक्रम के समापन पर वहा उपस्थित हजारों साई भक्तो ने फूलो की खेली।
वही मनोज सिंह पुजारी बाबा ने बताया कि भजन गायक मीनू सचदेवा ने मेरे घर के आगे साईनाथ तेरा मन्दिर बन जाए। नेहा ने तुजको न देखु तो जी घबराहटा है। संजय शर्मा ने ओ पालन हारे निर्गुण ओ नियारे, विष्णु तिवारी ने कृपा की न होती जो आदत तुम्हारी, तनुज ने साई रहम नजर करना भक्तो का पालन करना,,नागपाल ने साई राम साई श्याम दुख भजन तेरे नाम,संजय गुप्ता ने साई बाबा बोलो साई राम बोलो, अमरेन्द्र सोनी पिहू ने साई मौला साई नाम,छोटू मित्तल ने शिरडी वाले ओ साई बाबा, शनी ने ओरी सखी मंगल गाओ री आज मेरे साई घर आए है। धनंजय, राकेश लक्खा, रवि कंचन, किशन मिश्रा, हर्ष जोशी भजन गाकर सारा माहौल भक्तिमय कर दिया।
Published on:
02 Feb 2020 07:54 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
