27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश और माया के मना करने के बाद भी कांग्रेस ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का देंगे न्योता

कांग्रेस़ वरिष्ठ नेता व पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने मीडिया से बातचीत में कहा। वह 3 जनवरी से यूपी में शुरू होने जा रही ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के लिए अलीगढ़ वासियों को न्योता देने आए थे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Dec 30, 2022

salman.jpg

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद गुरुवार को अलीगढ़ पहुंचे। उनके साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृज लाल खाबरी और कई कांग्रेस नेता मौजूद थे। सलमान खुर्शीद और बृजलाल खाबरी दोनों मिलकर संयुक्त प्रेस कांफ्रेस की।

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी ने कहा कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से हमारी बात नहीं हो पाई है। हम जल्द ही मिलकर उन्हें भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए न्योता देंगे।

यह भी पढ़ें: मुख्य सचिव डीएस मिश्रा को मिला 1 साल का सेवा विस्तार, 31 दिसंबर को होना था रिटायर्ड

भगवान राम के आचरण और जीवनी से कुछ सीख ली है: सलमान खुर्शीद

राहुल गांधी की तुलना राम वाले बयान सलमान खुर्शीद ने कहा, “अगर आपने देखा और पढ़ा है, तो जो मैंने कहा है उसका जवाब दूंगा, लेकिन अगर आप किसी और का देखा हुआ कह रहे हैं तो मैं जवाब नहीं दूंगा।”

उन्होंने कहा, “भगवान राम से तुलना किसी की नहीं हो सकती है, ना मैंने की है। भगवान राम के आचरण और जीवनी से कुछ सीख ली है। मैंने कहा कि मैं खड़ाऊ लेकर आया हूं, तो उसका मतलब यह नहीं था कि वह भगवान राम हैं। मैं भगवान राम की तुलना किसी से नहीं कर सकता हूं। भगवान राम तो छोड़ो महात्मा गांधी से किसी की तुलना नहीं कर रहा हूं, लेकिन मैं कह रहा हूं कि पूरे समाज को उनका आशीर्वाद मिला है।”

सलमान खुर्शीद ने कहा, “हम राहुल गांधी “भारत जोड़ो यात्रा” के माध्यम से लोगों को जोड़ने की बात कर रहे हैं। उनकी यात्रा जहां से निकली है वहां ना कोई झगड़ा और ना दंगा हुआ है। इस यात्रा में लोग गंगा की बहाव की तरह जुड़ते चले गए हैं।”

राहुल गांधी कर सकते हैं विपक्षी नेताओं को कॉल

खुर्शीद ने कहा कि यह यात्रा सबकी है । कांग्रेस पार्टी केवल संचालन कर रही है। हम छोटे- छोटे दल को जोड़ने के लिए निमंत्रण दे रहे हैं। एकदम बात क्लियर है हम लोगों से जुड़ने का प्रयास कर रहे हैं। या भी हो सकता है कि सभी दल को शामिल होने के लिए हमारे नेता कॉल करके बात करें। किसान और गरीब निराशा से भरे हुए हैं। हमको सिर्फ 3 दिन का अवसर मिला है, लेकिन इस 3 दिन में हम दिखाएंगे कि हम किसी से कम नहीं हैं।