17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अखिलेश बोले – अगला चुनाव कास्ट सेंसस

Cast Sensex Election: देवरिया कांड को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वहां पर समाजवादी पार्टी की टीम जाएगी और दोनों पीड़ित परिवारों से मिलेगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Oct 09, 2023

Akhilesh Yadav big  statement

Akhilesh Yadav big statement

समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने जातीय जनगणना को लेकर बड़ी बात कही है। अखिलेश यादव ने कहा कि अगला चुनाव कास्ट सेंसस पर होगा। जातीय जनगणना की हमारी लड़ाई बहुत पुरानी है। नेताजी, शरद यादव, लालू प्रसाद यादव ने जाति जनगणना की मांग की थी। इस समय की सरकार ने गिनती की लेकिन आंकड़े कभी बाहर नहीं आने दिए।

अगला चुनाव कास्ट सेंसस

आज बिहार में जो सर्वे किया है, उससे एक नई क्रांति जगी है। अब चाहे दिल्ली की सरकार हो या कहीं की, जातीय जनगणना करानी ही पड़ेगी। कास्ट सेंसेक्स से कम से कम ये पता लगेगा कि हमारी आबादी का स्वरूप क्या है और हम कैसे उन गरीब लोगों की मदद कर सकते हैं। जातीय जनगणना के तहत अगर पॉलिसी बनेगी तो सामाजिक न्याय की बाबा साहब की कल्पना पूरी होगी।


बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का संविधान भी बदलने की तैयारी

अखिलेश ने कहा डेमोक्रेसी में कांग्रेस भी अब कास्ट सेंसस के पक्ष में है जो एक चमत्कार है. उन्होंने कहा, पार्टी के लोग बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और डॉ. राम मनोहर लोहिया के विचारों को लेकर निकलेंगे. घर-घर जाकर बताएंगे कि किस तरह भाजपा ने संविधान के सामने संकट पैदा कर दिया है. नई लोकसभा के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर का संविधान भी बदलने की तैयारी कर रही है। देवरिया कांड को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि वहां पर समाजवादी पार्टी की टीम जाएगी और दोनों पीड़ित परिवारों से मिलेगी।

यूपी में गड्ढा मुक्त अभियान

यूपी में गड्ढा मुक्त अभियान को लेकर कहा कि जब-जब सरकार कहती है गड्ढा मुक्त, तब सिर्फ दो लोग खुश होते है। इंजीनियर और ठेकेदार, इससे जनता को राहत नहीं मिलती। अखिलेश यादव ने कहा कि एक समय आएगा जब बॉर्डर पर स्थित झील को देखने के लिए चीन का वीजा लेना पड़ेगा। समाजवादी पार्टी ने काफी पहले सुझाव दिया था कि ग्वालियर, इटावा से लेकर लिपुलेख तक फोरलेन सिक्स लेन सड़क बननी चाहिए. आज चुनाव होने जा रहा है. ये मांग बहुत पुरानी थी लेकिन आज भी सड़क नहीं बनी. चीन की सीमा पर फौजी नहीं पहुंच सकते।