बसपा शासनकाल में किसानों पर लाठियां चलीं लेकिन उनकी सरकार में बडे़ बडे़ काम हुए। किसानों ने आगे बढ़कर जमीन दे दी। कहीं भी कोई टकराव नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विरोधियों का काम कही जमीन पर दिखाई नहीं पड़ रहा है लेकिन सपा ने सभी वर्गो के लिए काम किया। बसपा ने तो गरीबों,किसानों और नौजवानों का पैसा स्मारकों पर लगा दिया।