11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनाव तक होंगे कई सर्जिकल स्ट्राइक

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को यहां कहा कि नोटबंदी ने जिंदगी की रफ्तार को रोक दिया है। नोटबंदी लागू करने वाले कभी भी कुछ कर सकते हैं। पहले सीमा पर सर्जिकल स्ट्राईक की बात की। उसके बाद कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक के दावे किए और अब कैशलेस इकोनामी की बात कर रहे हैं।

2 min read
Google source verification

image

Raghvendra Pratap

Dec 14, 2016

Akhilesh News

Akhilesh News

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बुधवार को यहां कहा कि नोटबंदी ने जिंदगी की रफ्तार को रोक दिया है। नोटबंदी लागू करने वाले कभी भी कुछ कर सकते हैं। पहले सीमा पर सर्जिकल स्ट्राईक की बात की। उसके बाद कालेधन पर सर्जिकल स्ट्राइक के दावे किए और अब कैशलेस इकोनामी की बात कर रहे हैं। चुनाव आते आते अभी पता नहीं कितने सर्जिकल स्ट्राइक करेंगे। इनके ऊपर भरोसा नहीं किया जा सकता। इनकी सभी योजनायें फेल हो गई है। इनसे सतर्क रहने की जरूरत है। नोटबंदी ने देश को लाइन में खड़ा कर दिया है। इसे लागू करने वाली केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार को समझ लेना चाहिए कि जनता को दुख देने वाली सरकार को समय आने पर वह भी लाइन से बाहर कर देगी।

समाजवादी नोटबंदी का उठाएं लाभ
बैंक और एटीएम के सामने लगी लाइनों ने हालात बदतर कर दिए हैं। विधानसभा के चुनाव में केन्द्र सरकार को ढाई साल का हिसाब किताब देना पडे़गा। लंबी लाइनो को अपनी पार्टी के लिये शुभ बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादियों को इससे बेहतर मौका नहीं मिलेगा। आपका भाग्य साथ दे रहा है और आपकी सरकार ने काम भी खूब किया है। चुनाव में इसका लाभ उठा लेना है।

केन्द्र बताए नोटबंदी से निपटने की क्या है इंतजाम
उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि कैशलेस अर्थव्यवस्था की बात करने वालों को बताना चाहिए कि नोटबंदी से पहले उससे आने वाली दिक्कतों से निपटने के क्या इंतजाम किये थे। इंतजाम नध्न होने की वजह से जनता त्राहि त्राहि कर रही है। यादव ने कहा कि कैशलेस व्यवस्था लागू करने से पहले लोगों के पास स्मार्टफोन होने चाहिए। उनकी सरकार ने गरीबों को स्मार्टफोन देने का निर्णय लिया है।

विधानसभा चुनाव में तीसरे नम्बर पर रहेगी बसपा
बहुजन समाज पार्टी पर हमला करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि मायावती ने लोकसभा के चुनाव में अपने वोटों को भाजपा में ट्रांसफर करवा दिया था। इसलिए बसपा का खाता तक नहीं खुला। उन्होंने कहा कि विधानसभा के आगामी चुनाव में बसपा लडाई में ही नहीं रहेगी। वह तीसरे नम्बर पर रहेगी। उन्हांेने कहा कि बसपा और भाजपा मिले हुये हैं।

बसपा ने किसानों पर चलवाई लाठियां
बसपा शासनकाल में किसानों पर लाठियां चलीं लेकिन उनकी सरकार में बडे़ बडे़ काम हुए। किसानों ने आगे बढ़कर जमीन दे दी। कहीं भी कोई टकराव नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि विरोधियों का काम कही जमीन पर दिखाई नहीं पड़ रहा है लेकिन सपा ने सभी वर्गो के लिए काम किया। बसपा ने तो गरीबों,किसानों और नौजवानों का पैसा स्मारकों पर लगा दिया।

विकास के मामले में सपा ने सबको पीछे छोड़ा
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 4357 करोड रूपये की योजनायें शुरू की गयी है जबकि कल बुंदेलखंड की योजनाओं का लोकापर्ण किया जाएगा। उनकी सरकार ने काम के मामले में सभी सरकारों को पीछे छोड दिया है। इस अवसर पर वह अपने ड्रीम प्रोजेक्ट लखनऊ मेट्रो और आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे का जिक्र करना नही भूले। उन्होने कहा कि यही सड़क अब बलिया तक जाएगी। अर्थव्यवस्था को नयी गति मिलेगी।

ये भी पढ़ें

image