
शिवपाल का कहना है कि अगर कद के हिसाब से उन्हें पार्टी में पद मिलता है, तो उनके लिए सभी दरवाजे खुले हैं।
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े सियासी परिवार में चाचा-भतीजे के बीच अब सबकुछ ठीक होता नजर आ रहा है। अखिलेश यादव के सकारात्मक रुख के बाद समाजवादी पार्टी भी शिवपाल को साथ लेने को तैयार है। लेकिन, वह किस रूप में अभी इस पर संसय है। अखिलेश पहले भी कह चुके हैं कि जसवंतनगर विधानसभा सीट के लिए चाचा के साथ एडजेस्टमेंट को तैयार हैं, लेकिन शिवपाल का कहना है कि अगर कद के हिसाब से उन्हें पार्टी में पद मिलता है, तो उनके लिए सभी दरवाजे खुले हैं।
शनिवार को लखनऊ में हुई लोहिया ट्रस्ट की बैठक में मुलायम सिंह यादव के साथ सपा प्रमुख शिवपाल यादव और अखिलेश यादव भी शामिल हुए। बैठक में तय किया गया कि लोहिया ट्रस्ट द्वारा इटावा में निर्मित भव्य लोहिया भवन का उद्घाटन मुलायम सिंह यादव करेंगे। शिवपाल यादव ने कार्यक्रम में शामिल होने का न्योता भतीजे अखिलेश यादव को भी दिया है। इटावा में जल्द ही बन चुके लोहिया भवन का उद्घाटन किया जाना है।
Published on:
31 May 2020 01:43 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
