20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा की नई कार्यकारिणी में PDA फॉर्म्युला, आजम खान के बेटे अब्दुल्ला को मिली अहम ‌जिम्मेदारी

UP News: सपा ने लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है। इसी के साथ अखिलेश ने अपनी नई राज्य कार्यकारिणी इकाई के गठन का ऐलान कर दिया है। रविवार को घोषित सूबे की इस कार्यकारिणी में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक (पीडीए) फॉर्म्युला अपनाया गया है। आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को प्रदेश सचिव बनाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Aman Pandey

Aug 14, 2023

akhilesh_yadav.jpg

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव

UP News: समाजवादी पार्टी ने उत्तर प्रदेश में नई राज्य कार्यकारिणी इकाई का ऐलान कर दिया है। नरेश उत्तम पटेल के प्रदेश अध्यक्ष बनाने के एक साल बाद सपा चीफ अखिलेश यादव ने अपनी नई टीम की घोषणा की है। बड़ी बात यह है कि इस टीम में सपा के कद्दावर नेता मोहम्मद आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम को बड़ी जिम्मेदारी दी सौंपी गई है। अब्दुल्ला आजम अब सपा के प्रदेश सचिव होंगे।

182 सदस्यों की प्रदेश कार्यकारिणी में अखिलेश यादव ने PDA यानि पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वाले फॉर्मूला को धार दी है। अखिलेश ने कुछ महीने पहले ही लोकसभा चुनाव में पिछड़े, दलित और अल्पसंख्यक वोटों को साधने के लिए PDA फॉर्मूले का ऐलान किया था। अखिलेश का दावा है कि हम ‘पीडीए फार्मूले’ से इस बार बीजेपी को धूल चटा देंगे।

अपने काडर को मजबूत करने में जुटी सपा
राज्य कार्यकारिणी इकाई के ऐलान को लेकर समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि पार्टी अपने काडर को मजबूत करने में जुटी है। इसको महत्व देते हुए हमने पार्टी के ‘पीडीए फार्मूले’ को आगे बढ़ाया है। अखिलेश की नई टीम में राजकुमार मिश्रा कोषाध्यक्ष चुने गए हैं। जबकि श्यामपाल बिंद, सीएल वर्मा, आरएस बिंद और इरफानुल हक को उपाध्यक्ष बनाया गया है।

182 सदस्यीय प्रदेश कार्यकारिणी में

3 महासचिव
61 सचिव
48 सदस्य
और 62 विशेष आमंत्रित सदस्य होंगे