26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर दर्ज हुई FIR, धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप?

Samajwadi Party News : स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित करते हुए का नारा लगवाया 'मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए श्रीराम नारा'।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Adarsh Shivam

Apr 05, 2023

Samajwadi Party leader Swami Prasad FIR against lodged

स्वामी प्रसाद मौर्य

समाजवादी पार्टी नेता स्वामी प्रसाद मौर्य की मुश्किलें बढ़ गई हैं। मौर्य के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को स्वामी प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव की जनसभा में धार्मिक भावनाओं ठेस पहुंचाने वाला नारा दिया था।

प्रतिमा का अनावरण में पहुंचे थे स्वामी प्रसाद
इसके बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताया। पुलिस थाने में शिकायत के आधार पर स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया गया है। दरअसल, अखिलेश यादव एक महाविद्यालय में कांशीराम की प्रतिमा का अनावरण और जनसभा के कार्यक्रम में पहुंचे थे।


यह भी पढ़ें : निराला के गीत को NCERT ने सिलेबस से हटाया, अखिलेश ने BJP से पूछा सवाल?

वहीं, स्वामी प्रसाद मौर्य ने जनसभा को संबोधित किया। इसी दौरान उन्होंने 'मिले मुलायम कांशीराम हवा में उड़ गए श्रीराम का नारा' का नारा लगवाया। मौर्य ने कहा मिले मुलायम-कांशीराम, हवा में उड़ गए... जिसके बाद सभा में आए लोगों ने 'जय श्रीराम' कहा। इस नारे को लेकर हिन्दू संगठनों में आक्रोश दिखने लगा।

सुसंगत धाराओं में दर्ज किया गया मुकदमा
हिंदू युवा वाहिनी के जितेंद्र सिंह और मारुति त्रिपाठी ने स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ FIR दर्ज करने की अपील की है। इसे गंभीरता से लेते हुए शहर कोतवाली पुलिस ने मौर्य के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। मारुति त्रिपाठी ने कहा, “सपा नेता ने भाषण देने के दौरान धार्मिक भावनाओं को भड़काने की कोशिश की है। इसके बाद पुलिस अब इस मामले की जांच में जुट गई है।”

यह भी पढ़ें : निकाय चुनाव जितने के लिए BJP का मास्टर प्लान, इन नेताओं को मिली ये जिम्मेदारी