
फूंका पीएम मोदी का पुतला
मणिपुर में कुकी समुदाय की दो महिलाओं के साथ हुई हैवानियत को लेकर पूरे देश में विरोध जारी है। लखनऊ में समाजवादी छात्र सभा ने लखनऊ विश्वविद्यालय में मणिपुर की घटना के विरोध में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका और पीएम मोदी और बीजेपी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
लखनऊ विश्वविद्यालय के बाहर किया प्रदर्शन
बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय के गेट नंबर 1 पर सुबह करीब 11 बजे समाजवादी छात्र सभा ने मणिपुर में महिलाओं के साथ हुई, हैवानियत को लेकर पीएम मोदी का पुतला फूंका। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान पुलिस और छात्र नेताओं के बीच काफी नोकझोंक भी हुई। साथ ही छात्रों ने पुलिस पर अपशब्द बोलने और मारपीट का भी आरोप लगाया है।वहीं काफी कहासुनी और झड़प के बाद पुलिस ने सभी छात्र नेताओं को हिरासत में लेकर इको गार्डन भेज दिया।
Published on:
23 Jul 2023 10:15 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
