
Modi Akhilesh
लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजधानी में रविवार को 60000 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। लेकिन इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान के हुए इस कार्यक्रम के कुछ ही पहले समाजवादी पार्टी ने एक वीडियो जारी किया जिसमें पीएम मोदी को उनके 10 चुनावी वादों को याद दिलाया गया है। साथ में लिखा है #TumharaIntezaarHai। कमाल की बात यह है कि पीएम मोदी के कार्यक्रम से ज्यादा इस हैशटैग के साथ सपा का ये वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
क्या है वीडियो में-
रविवार को सपा द्वारा जारी किया गया यह वीडियो 40 सेकेंड का है। इसमें भाजपा व पीएम नरेंद्र मोदी पर उनके चुनावी वायदों को लेकर उनपर हमला किया गया है। भाजपा के 2017 के यूपी विधानसभा चुनाव से पहले जारी लोक कल्याण संकल्प पत्र के दस बिन्दुओं की याद सपा ने इस वीडियो के जरिए दिलाई है। एक एक कर किसानों की आर्थिक मदद से लेकर पुलिस व्यवस्था में सुधार, एंबुलेंस सेवा, पुलिस सहायता, हर हाथ को काम, मुफ्त लैपटाप और इंटरनेट जैसे वायदों को इस वीडियो में गिनाया गया है। और वीडियो के साथ बैकग्राउंड में 'तुम्हारा इंतजार है' गीत बज रहा है। यह गीत 1996 में आई फिल्म विश्वासघात का है जिसे लता मंगेश्कर ने गाया है।
सोशल मीडिया पर हुआ तेजी से ट्रैंड-
सपा के इस वीडियो क्लिप के शेयर करने के कुछ ही पलों बाद #TumharaIntezaarHai सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रैंड करते हुए नंबर दो पर आ गया। तो वहीं pm modi In Lucknow धड़ाम से नंबर सात पर आ गिरा। सोशल मीडिया पर लोगों ने इस हैशटैग का इस्तेमाल कर पीएम मोदी व सीएम योगी से कई सवाल किए तो कई लोगों ने उनपर चुटकी भी ली।
Published on:
29 Jul 2018 04:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
