
योगी सरकार के नाम आज जुड़ जाएगा ये खास रिकॉर्ड, अखिलेश-मायावती छूट जाएंगे काफी पीछे
लखनऊ. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के लिये 3897 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात दी। रविवार को भी पीएम मोदी 60 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के उद्योगों की नींव रखी। प्रधानमंत्री के ऐसा करते ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम एक शानदार रिकॉर्ड जुड़ गया। योगी के सूबे के पहले ऐसे मुख्यमंत्री होंगे, जिन्होंने महज डेढ़ साल के कार्यकाल में यूपी में इतने बड़े निवेश का अनूठा कीर्तिमान स्थापित किया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूर्ववर्ती अखिलेश यादव की सरकार में करीब 50 हजार करोड़ से ज्यादा का निवेश हुआ था। वहीं, मायावती की सरकार में 57 हजार करोड़ से ज्यादा का सूबे में निवेश हुआ। उद्योग बंधु के आंकड़ों की मानें तो समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी दोनों ही दलों की सरकारों में कार्यकाल के आखिरी सालों में सबसे ज्यादा निवेश हुआ।
सीएम योगी के साथ ये भी उपलब्धि जुड़ जाएगी
बताया जा रहा है कि योगी सरकार के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ने वाली है। फरवरी में आयोजित हुए यूपी इन्वेस्टर्स समिट में यूपी के 24 जिलों को एक साथ कवर करने वाली अलग-अलग निवेश परियोजनाओं का शुभारंभ किया गया था, जो पहले कभी नहीं हुआ। इनमें निवेश की शुरुआत हो गई है। माना जा रहा है कि इनमें से ज्यादातर योजनाएं योगी आदित्यनाथ के कार्यकाल में ही पूरी हो जाएंगी। ऐसा होते ही उनके नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ जाएगी।
इन इलाकों में होगा निवेश
पश्चिमी उत्तर प्रदेश- 51 फीसदी (कुल निवेश का)
पूर्वांचल- 23 फीसदी
बुंदेलखंड- 04 फीसदी
मध्य यूपी- 22 फीसदी
यूपी में बड़ी निवेश वाली कंपनियां
रिलायंस- 10 हजार करोड़
वर्ल्ड ट्रेड सेंटर- 10 हजार करोड़
टेगना इलेक्ट्रॉनिक्स- 05 हजार करोड़
इंफोसिस- 05 हजार करोड़
बीएसएनएल- 05 हजार करोड़
वन 97 कम्युनिकेशन- 3500 करोड़
एसेल ग्रुप- 03 हजार करोड़
अडानी- 2600 करोड़
टाटा संस- 2300 करोड़
पेटीएम- 3500 करोड़
कनोडिया- 1160 करोड़
Updated on:
29 Jul 2018 12:43 pm
Published on:
29 Jul 2018 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
