
किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, PC - एक्स।
लखनऊ : लखनऊ की किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से एक चंदन का पेड़ चोरी हो गया। यह चंदन का पेड़ वीसी आवास में लगा था। चीफ प्राक्टर ने पुलिस में चंदन के पेड़ के चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है। सबसे बड़ी बात इतनी टाइट सिक्योरिटी होने के बावजूद पेड़ चोरी हो गया।
चंदन के पेड़ को काटने का मामला 24 जून को प्रकाश में आया, जिसके बाद 26 जून को अज्ञात के खिलाफ FIR दर्ज करवाई गई। कुलपति आवास फिलहाल खाली है, क्योंकि प्रो. सोनिया नित्यानंद निरालानगर स्थित अपने आवास में रह रही हैं। विगत 24 जून को चीफ प्रॉक्टर क्षितिज श्रीवास्तव को इस घटना की जानकारी हुई।
KGMU कुलपति प्रो. सोनिया नित्यानंद फिलहाल निरालानगर स्थिति अपने आवास में रह रही हैं। इसके चलते KGMU कैंपस का कुलपति आवास फिलहाल खाली है। कुलपति आवास पर सिक्योरिटी की तैनाती रहती है। कैंपस के बेहद सेंसिटिव इलाके में हुई इस घटना ने एक बार फिर KGMU में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खोल दी है।
Published on:
30 Jun 2025 11:38 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
