10 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Sanju Movie का जुनून लोगों के सिर से अभी भी नहीं उतरा, HD और 720p में तेजी से हो रही Download

संज Sanju Movie लखनऊ में अभी भी ऐसा धमाल मचाए हुए हैं। देखने के लिए अभी इंटरनेट से मोबाइल और कम्प्यूटर पर जमकर Download हो रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Neeraj Patel

Jul 21, 2018

Sanju Movie Full Download HD on mobile

Sanju Movie का जुनून लोगों के सिर से अभी भी नहीं उतरा, HD और 720p में तेजी से हो रही डाउनलोड

लखनऊ. 29 जून को रिलीज हुई संज Sanju Movie लखनऊ में अभी भी ऐसा धमाल मचाए हुए हैं कि इस फिल्म को देखने के लिए अभी इंटरनेट से मोबाइल और कम्प्यूटर पर जमकर Download की जा रही है। Bollywood Movie Sanju को देखने के बाद लखनऊ के लोगों ने बताया है कि यह मूवी उन्हें बहुत पसन्द आई है क्योंकि Sanju Movie संजय दत्त के बीते हुए जीवन से जुड़ी घटनाओं को लेकर बनाई गई है। जिसमें रणवीर कपूर ने संजय दत्त का किरदार निभाया है।

Sanju Movie Download के लिए किया जा रहा प्रेरित

लखनऊ के लोगों द्वारा बताया जा रहा है कि Sanju Movie लोगों को इतनी अच्छी लगी कि वह इंटरनेट से अपने मोबाइल और कम्प्यूटर पर Sanju Movie Download करने के लिए अभी भी सर्च कर रहे हैं। इसके साथ ही कुछ लोगों द्वारा दूसरों को भी बताया जा रहा है कि यह मूवी बहुत अच्छी है। वह भी Sanju Movie देखें और इंटरनेट से अपने मोबाइल और कम्प्यूटर पर डाउनलोड करें। Sanju Movie Download करने के लिए लोगों के प्रेरित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - Dhadak Movie ने यूपी में मचाया धमाल, HD और 720p में Download करने के लिए जमकर हो रही सर्च

Sanju Movie को मोबाइल पर डाउनलोड करेंगे दर्शक

लखनऊ के रहने वाले उज्जवल यादव ने Sanju Movie देखने के बाद बताया है कि जब वह फिल्म देखकर सिनेमा घर से बाहर निकले तो कुछ लोग अपने दोस्तों से कह रह थे कि इस मूवी को देखने में मजा आ गया और उन लोगों ने इस संजू मूवी को अच्छा बताते हुए कहा कि फिर से इस मूवी को देखने का मन कर रहा है। चलो अब इस मूवी के इंटरनेट से मोबाइल पर डाउनलोड करेंगे तब फिर से दोबारा देखेंगे।

हर व्यक्ति जानना चाहता है संजय दत्त का जीवन

कुछ लोगों ने तो फिल्म देखने के बाद से ही अपने मोबाइल में Sanju Movie Full Download करने के लिए सर्च करना शुरू कर दिया था। जो लोग सिनेमा घर में मूवी देख चुके हैं वो तो अभी भी इस फिल्म को अपने दिल से नहीं निकाल पा रहे हैं क्योंकि हर व्यक्ति यह जानना चाहता है कि आखिर संजय दत्त का जीवन पहले कैसा बीता था।

ये भी पढ़ें - Mission Impossible 6 Movie रिलीज होने से पहले ही Download करने के लिए यूपी में तेजी से हो रही सर्च

HD और 720p में तेजी से हो रही डाउनलोड

संजय दत्त जीवन जानने के लिए लखनऊ को लोगों ने मोबाइल पर ही Sanju Movie Download खोजना शुरू कर दिया है। इसके साथ ही वह HD और 720p में डाउनलोड करने के लिए सर्च कर रहे हैं ताकि उनको अच्छा प्रिंट मिल सके। इस फिल्म का क्रेज लोगों के दिलों में इस तरह बढ़ता रहा है कि इस फिल्म को HD और 720p में डाउनलोड करने के लिए बहुत तेजी के साथ सर्च कर रहे हैं। लखनऊ के लोग इस मूवी को अपने दिल से निकाल ही नहीं पा रहे हैं।

संजय दत्त ने Sanju Movie के बारे में की चर्चा

लखनऊ में कुछ दिनों पहले संजय दत्त Saheb biwi Aur Gangster 3 Movie के प्रमोशन के लिए आए थे और उन्होंने लखनऊ में Sanju Movie के बारे में भी चर्चा की थी। तब उन्होंने कहा था कि Sanju Movie में हमारे जीवन के बारे में बताया गया है लेकिन मेरे जीवन की कुछ घटानाएं ऐसी हैं जो छूट गई हैं। मेरे जीवन की घटनाओं को 3 घण्टे में नहीं समेटा जा सकता है। इसके लिए कम से कम 15 घण्टे की मूवी बनाने पड़ेगी।