18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

योगी सरकार अब कक्षा-1 और 2 के 20 लाख बच्चों को पढ़ाएगी संस्कृत

Sanskrit in Basic School Syllabus- उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Education Council) के 1,13,289 प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक और दो के 20 लाख छात्रों को संस्कृत पढ़ाया जाएगा।

2 min read
Google source verification
Sanskrit in Basic School Syllabus

Sanskrit in Basic School Syllabus

लखनऊ. Sanskrit in Basic School Syllabus. उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद (Basic Education Council) के 1,13,289 प्राथमिक स्कूलों में पढ़ने वाले कक्षा एक और दो के 20 लाख छात्रों को संस्कृत पढ़ाया जाएगा। यूपी बेसिक शिक्षा परिषद ने इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी है। पहले कक्षा तीन से बच्चों को संस्कृत पढ़ाई जाती थी। इस साल से कक्षा एक में संस्कृत के पांच छोटे-छोटे सचित्र पाठ शामिल किए गए हैं। इनमें फलों व सब्जी के नाम, हमारे सहयोगी कृषक व कामगार के नाम, परिवार के सदस्यों के नाम आदि संस्कृत में दिए हैं। वहीं कक्षा दो के छात्रों को संस्कृत में चार लाइन का बाल गीत, पांच तक की संख्या पढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही पाठ्यक्रम में अन्य बदलाव भी हो रहे हैं। संस्कृत के साथ ही कोविड-19 पाठ्यक्रम भी बेसिक स्कूलों के पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाएगा।

पाठ्यक्रम में बदलाव

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को हर साल निश्शुल्क किताबें मुहैया कराता आ रहा है। समय से साथ पाठ्यक्रम में बदलाव भी होते रहे हैं। इस बार किताबों का आवरण तो बदल ही रहा है, साथ में अन्य बदलाव भी हो रहे हैं।कक्षा छह, सात और आठ के विद्यार्थी विज्ञान की किताब में कोविड-19 के संबंध में जानकारी पा सकेंगे। इसी तरह योगी सरकार गणित की किताब में वैदिक गणित को शामिल करने जा रही है। वैदिक गणित जूनियर विद्यालय के विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। वैदिक गणित जगदगुरु स्वामी भारती कृष्ण तीर्थ की पुस्तक है। इसमें अंकगणितीय गणना की वैकल्पिक व संक्षिप्त विधियां दी गई हैं। उसी के कुछ अंश पाठ्यक्रम में जोड़े जा रहे हैं ताकि गणित विद्यार्थियों के लिए सरल हो जाए।

ये भी पढ़ें: मथुरा में संस्कृत की पढ़ाई कर रहे दरभंगा के युवक ने लगाई फांसी, चाचा ने कहा अश्लील तस्वीरें वायरल होने के डर से किया सुसाइड

ये भी पढ़ें:20 मई से दूरदर्शन और यूट्यूब पर शुरू होगी ऑनलाइन क्लास, जारी आदेश में पोस्ट कोविड शिक्षकों को लेकर कही यह बात