14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू विरोधी बयानों से नाराज हुए संत परमहंस दास, अखिलेश यादव से शिकायत करने लखनऊ पहुंचे

Swami Prasad Maurya: स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू विरोधी बयानों से अयोध्या के संत परमहंस दास नाराज हो गए। मंगलवार को वह अखिलेश यादव के आवास पर स्वामी प्रसाद की शिकायत करने पहुंचे लेकिन उनकी मुलाकात अखिलेश से नहीं हो पाई।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 29, 2023

Sant Paramhans Das angered by Swami Prasad Maurya's anti-Hindu statements come to meet Akhilesh Yadav

स्वामी प्रसाद मौर्य की शिकायत करने अखिलेश के पास पहुंचे संत परमहंस दास

Swami Prasad Maurya: सपा एमएलसी स्वामी प्रसाद के हिन्दू धर्म विरोधी विवादित बयानों से अयोध्या के संत परमहंस महाराज नाराज हो गए। मंगलवार को अखिलेश यादव से मिलने के लिए लखनऊ पहुंच गए लेकिन उनके घर के बाहर लगे सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद संत परमहंस महाराज ने अपनी बात को अखिलेश यादव तक पहुंचाने को कहा।

संत परमहंस का कहना है कि अखिलेश यादव से अपील करेंगे या तो उन्हें विवादित बयान देने से रोका जाए नहीं तो उन्हें पार्टी से बाहर कर दिया जाए। उन्होंने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य सपा पार्टी को बर्बाद कर रहे हैं। वह लगातार हिंदू धर्म विरोधी विवादित बयान दे रहे हैं।

दरअसल, सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य लगातार विवादित बयान दे रहे हैं। बीते दिन तो उन्होंने हिन्दू धर्म पर ही सवाल उठा दिया। उन्होंने कहा है कि ब्राह्मणवाद की जड़े बहुत गहरी हैं और सारी विषमता का कारण भी यही है। हिंदू नाम का कोई धर्म है ही नहीं, हिंदू धर्म केवल धोखा है।

यह भी पढ़ें: UP Politics: इमरान मसूद को बसपा ने पार्टी से किया निष्कासित, क्या अब दोबारा कांग्रेस में करेंगे वापसी?
एक्स पर शेयर की थी वीडियो
उन्होंने एक्स पर टिप्पणी लिखने के साथ ही एक वीडियो भी डाला है। इसमें कहा गया है कि सही मायने में जो ब्राह्मण धर्म है, उसी को हिंदू धर्म कहकर इस देश के दलितों, आदिवासियों, पिछड़ों को अपने धर्म के मकड़जाल में फंसाने की एक साजिश है। अगर हिंदू धर्म होता तो आदिवासियों का भी सम्मान होता है, दलितों का भी सम्मान होता, पिछड़ों का भी सम्मान होता लेकिन क्या विडंबना है।

उन्होंने कहा कि हम लोग भले ही पागल होकर हिंदू धर्म के लिए मरे पर ब्राह्मणवादी व्यवस्था के चालाक लोग हमें आदिवासी मानते हैं। ऐसा ही व्यवहार भारत के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ हुआ। दलित होने के कारण उन्हें मंदिर में जाने से रोका गया।

यह भी पढ़ें: हिंदू धर्म पर टिप्पणी करके फंसे स्वामी प्रसाद मौर्य, सुप्रीम कोर्ट के वकील ने दर्ज कराई एफआईआर