21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBI में नौकरी करने का सुनहरा मौका, निकली हैं बम्पर भर्तियां, लाखों है सालाना सैलरी

भारतीय रिज़र्व बैंक ने परिचारक (RBI Office Attendant Recruitment 2017) की 526 भर्तियां निकाली है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Nov 21, 2017

LUCKNOW

लखनऊ. भारतीय रिज़र्व बैंक ने परिचारक (RBI Office Attendant Recruitment 2017) की 526 भर्तियां निकाली है। इक्छुक उम्मीदवार आरबीआई (Reserve Bank Of India) की ऑफिशियल वेबसाइट www.rbi.org.in पर जाकर ऑनलाइन फॉर्म भर सकता है। इसके साथ ही साथ इससे सम्बंधित सिलेबस व अन्य जानकारी sarkariresults.in वेबसाइट पर जाकर पढ़ सकते हैं। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तारिख 17 दिसंबर है। ये है पूरी जानकरी...


संगठन का नाम - भारतीय रिज़र्व बैंक (आरबीआई - RBI)


आधिकारिक लिंक - rbi.org.in
पोस्ट का नाम - परीक्षण अभिकर्ता
रिक्तियों की संख्या - 526
स्थान - भारत भर में
शैक्षिक योग्यता - एसएससी / मैट्रिक्यूलेशन
आरंभिक दिनांक - 17 नवम्बर 2017
समाप्ति दिनांक - 17 दिसम्बर
निम्न आयु सीमा - 18 वर्ष
ऊपरी आयु सीमा - 25 वर्ष

आवेदन शुल्क (Online Fee)

सामान्य और ओबीसी के लिए श्रेणी - रु .450 / -
अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / शारीरिक विकलांग के लिए - रु .50 /


रिक्ति विवरण (Vacancy Details)

कार्यालय उपस्थित या परिचक - 526

अहमदाबाद: 39 पोस्ट
बेंगलुरु: 58 डाक
भोपाल: 45 डाक
चंडीगढ़ और शिमला: 47 डाक
चेन्नई: 10 डाक
गुवाहाटी: 10 डाक
हैदराबाद: 27 पद
जम्मू: 1 9 पद
लखनऊ: 13 डाक
कोलकाता: 10 डाक
मुंबई, नवी मुंबई और पणजी: 165 डाक
नागपुर: 09 डाक
नई दिल्ली: 27 पद
तिरुवनंतपुरम: 47 डाक


चयन प्रक्रिया (Selection Process)

लिखित परीक्षा (Written Exam) : भाषा प्रवीणता टेस्ट (Language Proficiency Test)

वेतनमान (Pay scale ) - लगभग 22,33 9 / -

ऑनलाइन परीक्षा की तिथि (Date of Online Exam) : दिसंबर 2017 / जनवरी 2018

भारतीय रिजर्व बैंक ऑफिस अटेंडेंट को कैसे भरें ऑनलाइन आवेदन ( How to apply online form)

- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट rbi.org.in पर जाएं।
- इसके बाद आरबीआई के अवसरों पर क्लिक करें।
- इसके बाद "अटेंडेंट के पद के लिए भर्ती" का चयन करें।
- इसके बाद अपने संदेह को स्पष्ट करने के लिए विज्ञापन पर एक नज़र डालें।
- इसके बाद ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें।
- इसके बाद आपको लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा।
- इसके बाद आरबीआई परिचिक ऑनलाइन आवेदन में सभी विवरण भरें।
- इसके बादआवेदन का पूर्वावलोकन करें इससे पहले कि आप सबमिट को दबाएं।
- इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लें।