
Savitri Bai Phule
लखनऊ. अक्सर अपनी ही सरकार पर हमलावार रहने वाली सांसद सावित्री बाई फुले ने एक बार फिर भाजपा सरकार के खिलाफ बिगुल बजा दिया है। 16 दिसंबर को वो लखनऊ में एक बड़ी रैली करने वाली हैं, जिसमें वो भाजपा की ही सरकार को घेरेंगी। अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासंघ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने इस बात का ऐलान किया।
सावित्री बाई फुले ने कहा कि गांधीजी भी आरक्षण नहीं बर्दाश्त कर सके थे और इसलिए वे अनशन पर बैठ गए थे। सावित्री ने आगे बताया कि 16 दिसंबर को रमाबाई मैदान में मैं रैली करूंगी और ऐलान करूंगी कि आरक्षण पूरी तरह लागू करो या फिर कुर्सी खाली करो।
मजबूरी में मुझे टिकट दिया-
उन्होंने कहा कि मैं सांसद नहीं बनती अगर बहराइच की सीट सुरक्षित नहीं होती। भाजपा की मजबूरी थी कि उन्हें जिताऊ उम्मीदवार चाहिए था तो मुझे टिकट दिया गया। मैं उनकी गुलाम नहीं हूं। अगर सांसद होकर भी अपने लोगों की बात न कर सकूं तो क्या फायदा?
हमें फिर से गुलाम बनाने की तैयारी-
भाजपा सासंद ने आगे कहा कि संविधान सुरक्षित नहीं रहा तो बहुजन समाज और पिछड़े सुरक्षित नहीं रहेंगे। ये हमें फिर से गुलाम बनाना चाहते हैं। ये हमारे लिए वही समय लाना चाहते हैं जब हमारे गले में हांडी, कमर में झाड़ू और घंटी बांधी जाती थी। ये वही लोग हैं जो मानते हैं कि महिला और शूद्र को अनपढ़ होना चाहिए।
Published on:
17 Oct 2018 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
