22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा सांसद सावित्री बाई फुले ने सरकार के खिलाफ किया ऐलान, 16 दिसंबर को करेंगी बड़ी रैली

अक्सर अपनी ही सरकार पर हमलावार रहने वाली सांसद ने भाजपा के खिलाफ बिगुल बजा दिया है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Oct 17, 2018

Savitri Bai Phule

Savitri Bai Phule

लखनऊ. अक्सर अपनी ही सरकार पर हमलावार रहने वाली सांसद सावित्री बाई फुले ने एक बार फिर भाजपा सरकार के खिलाफ बिगुल बजा दिया है। 16 दिसंबर को वो लखनऊ में एक बड़ी रैली करने वाली हैं, जिसमें वो भाजपा की ही सरकार को घेरेंगी। अखिल भारतीय पिछड़ा वर्ग महासंघ की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने इस बात का ऐलान किया।

ये भी पढ़ें- #Metoo: एमजे अकबर पर आरोपों को लेकर अखिलेश ने मायावती को दिया समर्थन, किया बहुत बड़ा ऐलान, भाजपा में हड़कंप

सावित्री बाई फुले ने कहा कि गांधीजी भी आरक्षण नहीं बर्दाश्त कर सके थे और इसलिए वे अनशन पर बैठ गए थे। सावित्री ने आगे बताया कि 16 दिसंबर को रमाबाई मैदान में मैं रैली करूंगी और ऐलान करूंगी कि आरक्षण पूरी तरह लागू करो या फिर कुर्सी खाली करो।

ये भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री के भाई का हुआ निधन, सपाईयों में कोहराम, भावुक मुलायम सिंह यादव ने यूं दी श्रद्धांजलि

मजबूरी में मुझे टिकट दिया-

उन्‍होंने कहा कि मैं सांसद नहीं बनती अगर बहराइच की सीट सुरक्षित नहीं होती। भाजपा की मजबूरी थी कि उन्हें जिताऊ उम्मीदवार चाहिए था तो मुझे टिकट दिया गया। मैं उनकी गुलाम नहीं हूं। अगर सांसद होकर भी अपने लोगों की बात न कर सकूं तो क्या फायदा?

ये भी पढ़ें- गृह प्रवेश करते ही पहली बार शिवपाल ने अखिलेश को दी सीधी चुनौती, पार्टी की हैसियत पर और नतीजों को लेकर कर डाली बड़ी भविष्यवाणी, सपाईयों में हड़कंप

हमें फिर से गुलाम बनाने की तैयारी-
भाजपा सासंद ने आगे कहा कि संविधान सुरक्षित नहीं रहा तो बहुजन समाज और पिछड़े सुरक्षित नहीं रहेंगे। ये हमें फिर से गुलाम बनाना चाहते हैं। ये हमारे लिए वही समय लाना चाहते हैं जब हमारे गले में हांडी, कमर में झाड़ू और घंटी बांधी जाती थी। ये वही लोग हैं जो मानते हैं कि महिला और शूद्र को अनपढ़ होना चाहिए।