29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शिव मंदिर में बंटता है प्रसाद में दूध, सारे दुःख हो जाते हैं दूर

 यह दुर्लभ मंदिर है जहां भोले बाबा के पूजा के बाद भक्त प्रसाद में अमृत समान दूध प्राप्त करते हैं जिसके पीने से सभी कष्ट हो जाते हैं

less than 1 minute read
Google source verification

image

Santoshi Das

Jul 16, 2017

Shiv Tample

Shiv Tample

लखनऊ.
सदर बाजार स्थित द्वादश ज्योर्तिलिंग धाम में सावन के दूसरे
सोमवार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैँ । दूसरे सोमवार के मौके पर 13
परिवारों द्वारा महारुद्राभिषेक पूजन पं. मगलू पाधा के सानिध्य में होगा।
आपको बता दें यह दुर्लभ मंदिर है जहां भोले बाबा के पूजा के बाद भक्त
प्रसाद में अमृत समान दूध प्राप्त करते हैं जिसके पीने से सभी कष्ट हो जाते
हैं दूर।


मन्दिर समिति के अध्यक्ष राजेश चन्द्र अग्रवाल ने बताया
कि मन्दिर सुबह पांच बजे खुल जायेगा और भक्तों के लिए सभी ज्योर्तिलिंगों
पर गंगाजल से अभिषेक करने की सुविधा रहेगी। उन्होने बताया भोलेनाथ पर चढ़ा
हुआ दुध बाद में भक्तों को प्रसाद के रुप में बांट दिया जाता है। दूसरे
सोमवार पर 251 कमल के फूलों से भोलेनाथ का श्रंगार होगा। मन्दिर में दूध
चढ़ाने वाले भक्तों से आग्रह किया जाता है थोड़ा दूध शिवलिंग पर चढ़ा दे
बाकी दूध एक जगह एकत्र कर दे जिससें वह दूध प्रसाद के रुप में बांटा जा
सके। इस प्रसाद में बड़ा चमत्कार होता है।


मन्दिर में रुद्राभिषेक
कराने वालों की संख्या दिनों दिन बढ़ती जा रही है। रविवार को बड़ी संख्या
में लोगों ने रुद्राभिषेक कराया। रुद्राभिषेक कराने वालों में प्रमुख लोगों
में राजेश, मनोज उप्रेती, विजय अग्निहोत्री, हरीश, गिरीश, अनुपम तिवारी,
राजेन्द्र अग्रवाल, एसके गुप्ता, मदन गुप्ता, विकास गुप्ता, घनश्याम गर्ग,
धर्मेद्र गुप्ता बंथरा ने पूजन कराया।