5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

icon

प्रोफाइल

‘बम भोले भंडारी’ में दिखा अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव की दीवानगी

विश्वव्यापी कोरोना संकट की वजह से 2 वर्षों के बाद लग रहे श्रावणी मेले को लेकर इस बार जहां क्षेत्र में गजब का उत्साह है, इसको देखते हुए हमने शिव भक्तों के लिए इस विशेष गाने को लाया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 27, 2022

'बम भोले भंडारी' में दिखा अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव की दीवानगी

'बम भोले भंडारी' में दिखा अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव की दीवानगी

बाबा भोलेनाथ के प्रिय महीना सावन में उनके भक्तों पर श्रद्धा की खुमारी खूब देखने को मिल रही है। तभी भोले बाबा की भक्ति में डूबी अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव ने अपना सावन स्पेशल भजन 'बम भोले भंडारी' आज रिलीज कर दिया है। उनका यह भजन देसी लोटा के ऑफिसियल यूट्यूब से रिलीज हुआ है। इस भजन की प्रस्तुति श्यामली श्रीवास्तव ने काफी अलग तरीके से किया है। इसमें बाबा भोलेनाथ की महिमा तो है साथ में सावन वाला रैप भी है, जो लोगों को बेहद पसंद आ रहा है।

लिंक : https://youtu.be/c1DZKKCoN64

अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव के इस भजन में भगवान शिव के प्रति उनकी दीवानगी निकाल कार बाहर या रही है। श्यामली श्रीवास्तव ने इसे अब्बी सिंह के साथ मिलकर गाया है। मालूम हो कि विश्वव्यापी कोरोना संकट की वजह से 2 वर्षों के बाद लग रहे श्रावणी मेले को लेकर इस बार जहां क्षेत्र में गजब का उत्साह है, इसको देखते हुए हमने शिव भक्तों के लिए इस विशेष गाने को लाया है।

आशा है कि सबों का साथ इस गाने को मिलेगा। इस गाने का संगीत भोजपुरिया भाई ने तैयार किया है। गीत अब्बी सिंह और श्यामली श्रीवास्तव का है। पीआरओ संजय भूषण पटियाला है।

आपको बता दें कि अभिनेत्री श्यामली श्रीवास्तव इस सावन अपने दर्शकों के लिए अनमोल तोहफा ले कर आई हैं । यह श्यामली श्रीवास्तव का पहला भजन है । इस भजन के साथ - साथ श्यामली इन दिनों अपनी फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं और अगले महीने उनकी 2 फिल्मे लखनऊ में शूट होने जा रही हैं । ऐसे में उन्होंने भोले बाबा से अपने करियर और सबों के उत्थान को लेकर कमाना भी की।