
बैंक ग्राहक के लिए आई बड़ी खबर, एक महीने में सिर्फ इतनी बार निकाल पाएंगे ATM से पैसा
लखनऊ. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (SBI) में खाता है तो यह खबर आपके लिए महत्वपूर्ण है। अब एटीएम (ATM) से पैसा निकालने व जमा कराने के लेकर नया नियम बन गया है। एसबीआई ग्राहक 12 बार ही मुफ्त में एटीएम से पैसा निकाल पाएंगे। गौरतलब है कि पहले आप एसबीआई एटीएम से दस बार ही पैसा निकाल सकते थे, वहीं अब इसकी समयसीमा बढ़ा कर 12 बार कर दी गई है। यानि 12 बार आप अपने खाते से एटीएम के जरिए पैसा निकाल सकते हैं।
मेट्रो शहर के ग्राहक जहां एसबीआई एटीएम से दस बार मुफ्त ट्रांजैक्शन कर सकते हैं, वहीं अन्य शहरों में यह सीमा 12 हो गई है। यही नहीं, एसबीआई खाते में निर्धारित मासिक औसत बैलेंस (एमएबी) नहीं बनाए रखने पर जुर्माने की रकम में भी 80 फीसदी तक की कटौती हुई है। इस खबर से लखनवाइट्स के चेहरे में खुशी है। बार बार पैसे निकालने वालों लोगों ने बैंक के इस फैसले की सराहना की है।
15 बार निकाल सकते है मुफ्त कैश
एसबीआई खाताधारक जिनका मासिक बैलेंस औसतन 25000 रहता है, वह बैंक ब्रांच से 2 बार मुफ्त में कैश निकाल सकते हैं। 25000 से 50000 औसत बैलेंस वाले खाताधारक 10 बार मुफ्त कैश निकाल सकते हैं। 50000 से 1,00,000 रुपये तक के औसत बैलेंस वाले खाताधारकों बैंक ब्रांच से 15 बार मुफ्त कैश निकाल सकते हैं। 1,00,000 रुपये से अधिक औसत बैलेंस वाले खाताधारक बैंक ब्रांच से कैश निकालने के लिए कोई पाबंदी नहीं है। बैंक ब्रांच से वह कितनी बार भी कैश निकाल सकते हैं। 15 बार मुफ्त कैश निकाल सकते हैं। फ्री लिमिट के बाद कैश निकालने पर 50 रुपये और जीएसटी देना होगा।
Published on:
03 Oct 2019 04:51 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
