लखनऊ. उत्तर प्रदेश राज्य अनुसूचित जाति जनजाति आयोग के अध्यक्ष ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को नोटिस जारी किया है। जारी नोटिस में पूछा गया है कि विश्वविद्यालय में अनुसूचित जाति और जनजाति के लोगों को आरक्षण क्यों नहीं दिया जा रहा है। नोटिस में आठ अगस्त तक जवाब देने को कहा गया है। आयोग के अध्यक्ष बृजलाल ने बताया कि एएमयू अल्पसंख्यक संस्थान नहीं है और इस पर भारत सरकार के सभी कानून लागू होते हैं। ऐसे में यहां एससी एसटी को रिजर्वेशन नहीं दिया जाना संविधान का उल्लंघन है।