
School Closed in UP 2022: साल की शुरुआत से ही यूपी में 37 दिन बंद हैं स्कूल
School Closed in UP 2022: वर्ष 2022 का एक महीना यानि जनवरी का महीना बीत भी चुका है, लेकिन उत्तर प्रदेश में एक भी दिन स्कूल नहीं खुला है। यूपी सरकार के आदेश के मुताबिक प्रदेश में 6 फरवरी तक के लिए स्कूल बंद हैं और 7 फरवरी को स्कूल खुलेंगे या बंद रहेंगे इस पर समीक्षा के बाद फैसला होगा। हालांकि इस दौरान Online Classes चल रही हैं। लेकिन इस साल की शुरुआत से ही यूपी में 37 दिन स्कूल बंद हैं। जो पूरे देश में अब तक सबसे ज्यादा है। अभी फरवरी में और छुट्टियां पड़ेंगी जिसके बाद स्कूल फिर बंदे होंगे। इतने दिन स्कूल बंद होने से अब परीक्षाएं भी लेट होंगी। वहीं देश के अन्य राज्यों में या तो 31 जनवरी सोमवार से या फिर 1 फरवरी यानि मंगलवार से स्कूल खुल गये हैं। कुछ राज्यों में आज यानि 3 फरवरी से स्कूल खुल रहे हैं। आइये एक नजर डालते हैं किन-किन राज्यों में कब स्कूल खुले -
उत्तराखंड में 10वीं से 12वीं तक के स्कूल खुले
उत्तराखंड में 10वीं से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं के लिए सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी स्कूल सोमवार यानि 31 जनवरी से ही खोल दिये गये हैं। हालांकि आंगनबाड़ी केंद्र, कक्षा नौ और इससे नीचे की सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूल अगले आदेश तक फिलहाल बंद हैं। इस दौरान ऑनलाइन पढ़ाई चालू रहेगी।
मध्य प्रदेश में 50 फीसदी क्षमता के साथ 1 फरवरी से खुले स्कूल
मध्य प्रदेश सरकार ने स्कूलों को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ एक फरवरी से फिर से खुल गये हैं।
राजस्थान में 10वीं-12वीं के स्कूल फिर खुले
राजस्थान में भी मंगलवार यानि एक फरवरी से कक्षा 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए स्कूल फिर से खुल चुके हैं। हालांकि कक्षा छह से नौवीं तक के विद्यार्थियों के लिए स्कूल 10 फरवरी से फिर से ही खुलेंगे।
हरियाणा एवं चंडीगढ़ में भी एक फरवरी से शुरू हुए स्कूल
हरियाणा और केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में कक्षा 10वीं से 12वीं के लिए स्कूल और कॉलेज मंगलवार, एक फरवरी से फिर से खोल दिए गए हैं।
हिमाचल प्रदेश में तीन फरवरी से खुल गये स्कूल
हिमाचल प्रदेश में नौवीं से 12वीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए तीन फरवरी यानि आज से स्कूल खुल गये हैं। स्कूलों में नियमित कक्षाएं भी 50 फीसदी क्षमता से लगना शुरू हो जाएगी।
पश्चिम बंगाल में 12वीं तक के स्कूल आज से खुल गये
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को घोषणा की थी कि राज्य में कक्षा 12वीं तक के स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान में शारीरिक कक्षाएं तीन फरवरी से पुन: प्रारंभ कर दी जाएंगी।
महाराष्ट्र के पुणे में भी स्कूल पुन: शुरू
महाराष्ट्र के पुणे में स्कूल और कॉलेज एक फरवरी से फिर से खुल गये हैं। जबकि राज्य के अन्य हिस्सों में, प्री-प्राइमरी से कक्षा 12वीं तक के छात्रों के लिए स्कूल पिछले सप्ताह ही फिर से खोल दिए गए थे।
तमिलनाडु में एक फरवरी से कक्षाएं शुरू
तमिलनाडु में कक्षा एक से 12वीं तक के लिए स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय एक फरवरी से फिर से शुरू हो गए हैं। हालांकि, राज्य में प्ले स्कूल, एलकेजी और यूकेजी की कक्षाएं बंद रहेंगी।
तेलंगाना में एक फरवरी से खुले स्कूल-कॉलेज
तेलंगाना में सभी सरकारी, निजी स्कूल, कॉलेजों में एक फरवरी से शारीरिक कक्षाएं फिर से शुरू कर दी गई हैं।
दिल्ली में भी अभी तक नहीं खुले स्कूल
दिल्ली सरकार ने 27 जनवरी को जानकारी दी थी कि में स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान अगली अधिसूचना तक बंद ही रहेंगे। डीडीएमए की अगली बैठक में राजधानी के स्कूलों को फिर से खोलने पर फैसला होने की उम्मीद है।
Published on:
03 Feb 2022 09:43 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
