
जनवरी महीने में शीतकालीन के अलावा त्योहारों की भी छुट्टियां रहेंगी।
School Holiday January 2024: उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों के स्कूलों में इन दिनों शीतकालीन छुट्टियां चल रही है। साल 2023 समाप्त हो गया है और अब 2024 शीतकालीन अवकाश के साथ शुरू हो गया है। लोगों ने जबरदस्त तरीके से नए साल के स्वागत किया। वहीं, स्कूली छात्रों ने अभी से ही नए साल की छुट्टियों का कैलेंडर देखना शुरू कर दिया है।
जनवरी 2024 में स्कूली बच्चों को खूब छुट्टियां मिलने वाली हैं। कई जिलों में साल की शुरुआत में तापमान में भारी गिरावट की उम्मीद है, जिससे सर्दियों की छुट्टियां भी बढ़ने की संभावना है। ऐसे में छात्रों को फरवरी- मार्च 2024 में होने वाली परीक्षाओं की तैयारी के लिए काफी समय मिलेगा।
जनवरी 2024 में बंद रहेंगे स्कूल
नए साल का पहला हफ्ता छुट्टियों में बीतेगा। जनवरी के पहले हफ्ते में ज्यादातर जिलों के सभी स्कूल बंद रहेंगे। 1 जनवरी को नए साल की शुरुआत के मौके पर कल कई शहरों में स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा ज्यादातर शहरों में 1 जनवरी से 6 जनवरी 2024 तक शीतकालीन अवकाश है। इसलिए साल की शुरुआत छुट्टियों से हुई है।
इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल
मौसम के तापमान में अगर सुधार हुआ और धूप निकली तो दूसरे हफ्ते में स्कूल खुलेंगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो 14 जनवरी 2024 तक छुट्टियां रहेंगी। इसके बाद तीसरे हफ्ते में लोहड़ी और मकर संक्रांति जैसे त्योहारों पर स्कूल बंद रहेंगे। इसके अलावा गुरु गोबिंद सिंह जयंती के मौके पर छुट्टी रहेगी।
13, 14 और 15 जनवरी 2024 को लंबा वीकेंड रहेगा। इसके बाद 25, 26, 27 और 28 जनवरी को भी स्कूलों में चार दिन की छुट्टी रहेगी। 26 जनवरी 2024 को गणतंत्र दिवस के मौके पर जो स्कूल खुलेंगे, उनमें आधे दिन की छुट्टियां और कार्यक्रम होंगे। इसके बाद 27 और 28 जनवरी को शनिवार- रविवार की छुट्टी रहेगी।
उत्तर प्रदेश में 2024-25 का शैक्षणिक कैलेंडर जारी किया गया है। 2024 में 233 दिन स्कूल खुले रहेंगे। अगले साल यूपी के स्कूलों में पढ़ने वाले बच्चों को 118 छुट्टियां मिलेंगी। इनके अलावा, मौसम आदि के आधार पर कुछ आकस्मिक छुट्टियां भी उपलब्ध हो सकती हैं।
Updated on:
01 Jan 2024 06:32 pm
Published on:
01 Jan 2024 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
