scriptSchool Holiday: स्कूली बच्चों की हो गई मौज,अगस्त में मिलेगी सबसे ज्यादा छुट्टियां, जानें कब और क्यों  | School holiday maximum holidays will be available in august 2024 | Patrika News
लखनऊ

School Holiday: स्कूली बच्चों की हो गई मौज,अगस्त में मिलेगी सबसे ज्यादा छुट्टियां, जानें कब और क्यों 

अगस्त महीने में बच्चों की मौज होने वाली है। इस बार बच्चों को बाकी महीने की तुलना ज्यादा छुट्टियां मिलने वाली हैं। चलिए आपको बताते हैं कि इस महीने कब-कब छुट्टी मिलने वाली है।

लखनऊAug 08, 2024 / 04:04 pm

Swati Tiwari

अगस्त का महीना बच्चों के लिए खुशियां लेके आया है। अगस्त महीने में काफी सारे त्योहार हैं। इस महीने में स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन से लेकर जन्माष्टमी जैसे त्योहार हैं। इस मौके पर पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश होगा। इसके अलावा भी इस महीने कई छुट्टियां हैं जिससे इस महीने बच्चों की मौज होने वाली है। चलिए आपको बताते हैं कि इस महीने कब-कब छुट्टी मिलने वाली है। 

इस महीने बच्चों की बल्ले-बल्ले

इस महीने बच्चों के साथ-साथ बड़ों को भी भर-भर के छुट्टियां मिलने वाली हैं। 15 अगस्त का त्योहार गुरुवार को पड़ रहा है। 17 और 18 अगस्त को शनिवार और रविवार है जिसकी वजह से ज्यादातर स्कूलों और ऑफिस में छुट्टी रहती है। इसके अतिरिक्त 19 अगस्त को भाई बहन का पर्व रक्षाबंधन पड़ रहा है, तो इस बार आपको तीन छुट्टियां एक साथ मिल रही है। 

इस महीने 12 दिन की छुट्टियां 

स्वतंत्रता दिवस, रक्षाबंधन, जन्माष्टमी जैसे मौके पर सार्वजनिक अवकाश होता है। इस महीने कुल पांच शनिवार हो रहे हैं। जबकि चार रविवार हैं। ऐसे में कर्मचारियों को 12 दिन की छुट्टी मिल रही है। इस महीने बच्चों को बाकी महीने की तुलना ज्यादा छुट्टी मिलने वाली है। 

Hindi News/ Lucknow / School Holiday: स्कूली बच्चों की हो गई मौज,अगस्त में मिलेगी सबसे ज्यादा छुट्टियां, जानें कब और क्यों 

ट्रेंडिंग वीडियो