
टेकनोलॉजी जिंदगी को बड़ी राहत देती है। इसी के चलते लखनऊ में माता-पिता को एक बड़ी राहत मिलने वाली है। अब पैरेंट्स को अपने बच्चों की सुरक्षा के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है। जल्द ही बच्चों के लिए लगाई गई स्कूली बसों और अन्य वाहन को ट्रैक किया जा सकेगा।
स्मार्ट सिटी लखनऊ में प्रोजेक्ट 'भरोसा' को शुरू करने के लिए तैयारी की जा रही है। इससे स्कूल बसों और वैन की आवाजाही पर नज़र रखी जा सकेगी। डिवाइस को एक ऐप के माध्यम से ट्रैक किया जा सकेगा। माता-पिता डिवाइस की मदद से जान सकेंगे कि बस का ड्राइवर कौन है? गाड़ी कितनी स्पीड़ से चल रही है? एप्लीकेशन की मदद से गाड़ी का नंबर, रजिस्ट्रेशन इयर, निकलने का समय भी जाना जा सकेगा।
स्कूली वाहनों में लगेगी ट्रैकिंग डिवाइस
लखनऊ नगर निगम के आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया, "प्रोजेक्ट 'भरोसा' के तहत लखनऊ की सभी स्कूली बसों में ट्रैकिंग डिवाइस लगाई जाएगी। इनकी लागत करीब 60 लाख रुपए होगी। इस तरह से हम अपने बच्चों की सुरक्षा को बढ़ा पाएंगे। स्कूली गाड़ियों में लगे डिवाइस को स्मार्ट सिटी के कमांड कंट्रोल सेंटर से जोड़ा जाएगा। यहीं से गाड़ियों पर नजर रखी जाएगी। सारी जानकारी एप्पलीकेशन पर मिल जाएगी।"
इंद्रजीत सिंह ने आगे कहा, “फिलहाल शहर के किसी भी स्कूल में बसों और वैन पर नजर रखने के लिए कोई व्यवस्था नहीं है। अब प्रोजेक्ट 'भरोसा' से ऐसा हो सकेगा। जानकारी जुटाई जाएंगी। इसके लिए स्कूलों से बसों, वैनों के साथ ड्राइवरों और हेल्परों का पूरा रिकॉर्ड लिया जाएगा। इस सहूलियत का फायदा लखनऊ में माता-पिता एक एप के जरिए उठा सकेंगे।
Published on:
21 Dec 2022 07:47 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
