
CM yogi flats
लखनऊ. इस नवरात्र में अगर आपको अपने मकान का सपना पूरा करना है तो यह सुनहरा मौका है। मकान वह भी नई दिल्ली से सटे इलाके में मिल जाए तो सोने पर सुहागा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने दिल्ली से सटे इलाके में रह रहे लोगों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है।
इतने फ्लैट्स के शुरू हुए रेजिस्ट्रेशन-
Navratri के अवसर पर ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवेलपमेट अथॉरिटी ने यानी ग्रेनो ने एक हजार से अधिक फ्लैटों का पंजीकरण खोला है। यह फ्लैट्स साड़े 28 लाख रुपए से लेकर 74.5 लाख रुपए में मिलेंगे। 2.85 लाख देकर फ्लैटों का रेजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसमें 1 बीएचके से लेकर 3 बीएचके तक के फ्लैट उपलब्ध हैं। लखनऊ में औद्योकिक विकास मंत्री संतीश महाना ने बताया कि ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल अथॉरिटी के यह फ्लैट सेक्टर 12 और ओमीक्रॉन 01 में उपलब्ध हैं जो jewar international airport से 25 मिनट की दूरी पर होगें। जब्कि गुड़गांव और फरीदाबाद से यहां एक घंटे में पहुंचा जा सकेगा। जिस जगह यह फ्लैट उपलब्ध हैं वहां जल्द ही मेट्रो भी पहुंच रही है।
आवंटन का ड्राफ्ट इस तारीफ को होगा तैयार-
फ्लैटों के पंजीकरण के लिए 12 नवंबर तक की तारीख रखी गई है जब्कि फ्लैट का आवंटन का ड्राफ्ट 20 दिसम्बर को होगा। आपको भी मल्टी स्टोरी फ्लैट चाहिए तो सेक्टर 12 और ओमीक्रान 01 नोएडा में आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी ग्रेटर नोएडा डेवेलपमेंट अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाईट http://greaternoidaauthority.in/ पर उपलब्ध हैं।
Updated on:
12 Oct 2018 04:21 pm
Published on:
11 Oct 2018 06:29 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
