
डबल मर्डर के आरोपी के घर आती थीं कॉलगर्ल्स, उन्हीं में एक ने की थी मुखबिरी, केस में हैरान करने वाला खुलासा
लखनऊ. ठाकुरगंज इलाके में दो सगे भाइयों की सरेराह हत्या के आरोपी शिवम सिंह पुलिस को अपने ठिकाने की घेराबंदी करते देख खुद को गोली से उड़ा लिया। शिवम की मौत की वजह उसके महंगे शौक बताया जा रहा है। दो सगे भाइयों की हत्या के बाद शिवम जिस घर में छिपा बैठा था उस घर में अक्सर लड़कियों का आना जाना रहता था। इस बात की पुष्टि वहां रह रहे आस पड़ोस के लोगों ने की। जानकारी के मुताबिक वहां रोज लड़कियों के आने- जाने की वजह से पड़ोंसियों का विवाद भी शिवम से कई बार हो चुका था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि शिवम और चिन्ना दोनों ही कॉलगर्ल्स को कमरे पर बुलाते थे, इन्हीं कॉल गर्ल्स में किसी ने पुलिस से उसकी मुखबिरी कर दी।
हत्या के आरोपियों को पकड़ने गई टीम के हाथपांव फूल गए, जैसे तैसे दूसरे आरोपी उमेश को पकड़ा और उच्चाधिकारियों को सूचना दी। दोनों अपराधियों को आश्रय देने वाले किराएदार को भी हिरासत में लिया गया है।
बता दें कि दो सगे भाइयों की सरेराह हत्या के आरोपी शिवम सिंह ने बुधवार देर शाम पुलिस को अपने ठिकाने की घेराबंदी करते देख खुद को गोली से उड़ा लिया। हत्या के आरोपियों को पकड़ने गई टीम के हाथपांव फूल गए, जैसे तैसे दूसरे आरोपी उमेश को पकड़ा और उच्चाधिकारियों को सूचना दी। दोनों अपराधियों को आश्रय देने वाले किराएदार को भी हिरासत में लिया गया है। एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि एलआईयू ने मुसाहिबगंज में 3 अक्तूबर की रात कैब चालक इमरान गाजी और उसके भाई अरमान की हत्या कर फरार शिवम सिंह और उमेश कुमार गौतम उर्फ चिन्ना के गोमतीनगर के विराम खंड में छिपे होने की सूचना दी थी।
इस पर अभिसूचना इकाई के पुलिस उपाधीक्षक राधेश्याम राय व क्षेत्राधिकारी हजरतगंज के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच, एंटी डकैती स्क्वॉयड व अन्य पुलिसकर्मियों की टीम दोनों आरोपियों की तलाश में भेजी गई थी। पुलिस की टीम विराम खंड-5 में स्थित एक मकान पर पहुंची थी कि प्रथम तल पर छिपे शिवम सिंह को भनक लग गई।
उसने बालकनी से जायजा लिया। पुलिस को देखकर कमरे में घुसा और तमंचे से खुद को गोली मार ली थी। इससे बुरी तरह घबराए उमेश उर्फ चिन्ना बालकनी पर जाकर शोर मचाने लगा। फायर की आवाज पर आननफानन में प्रथम तल पर पहुंची पुलिस टीम ने उमेश को दबोचने के साथ उच्चाधिकारियों को सूचना दी।
Published on:
12 Oct 2018 11:27 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
