16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow News: लखनऊ में 30 जून तक धारा 144 लागू, भीड़ लगाई तो जाएंगे जेल

Lucknow section 144: लखनऊ पुलिस के ज्वाइन कमिश्नर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने आज यानी 21 मई को पूरे लखनऊ शहर में धारा 144 लागू कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
lucknow_144_news_.jpg

Lucknow section 144: लखनऊ में आगामी त्यौहार व कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए लखनऊ के कमिश्नर उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने एक आदेश जारी किया जिसमें उन्होंने आज से 30 जून तक पूरे प्रदेश में धारा 144 लगा दिया है। उन्होंने लिखा कि प्रदेश में अगर कोई भीड़ इकठ्ठा करता है, कोई अवजार लेकर चलता है या कोई अशांति फैलाने की कोशिश करता है तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाही की जाएगी।

इस खबर में अभी इतनी ही जानकारी आई है। हम नई जानकारियों के आते ही इस खबर को अपडेट करते जाएंगे। पत्रिका उत्तर प्रदेश, यूपी के सभी 75 जिलों की विश्वनीय खबरें आप तक पहुंचाता है। हमारे ग्राउंड रिपोर्टर्स सभी जिलों में ग्राउंड रियलिटी के साथ आप तक खबरें, तस्वीरें और वीडियो स्टोरीज पहुंचाते हैं।
पत्रिका उत्तर प्रदेश की खबरों, वीडियो और वेब स्टोरीज को आप गूगल के साथ यूट्यूब चैनल, फेसबुक पेज, ट्विटर हैंडल और इंस्टाग्राम के जरिए भी देख सकते हैं। पत्रिका यूपी परिवार फिलहाल 5M+ यानी 50 लाख लोगों से बड़ा हो गया है। इसमें लोग न सिर्फ खबरें पढ़ते हैं ब‌‌ल्कि वो अपनी बातें हम तक पहुंचाते हैं।

अगर किसी खबर पर आपका कोई सुझाव है, कोई सलाह है या किसी विषय पर कोई उत्सुकता है, या आप पत्रिका उत्तर प्रदेश से अपनी कोई बात शेयर करना चाहते हैं तो पत्रिका यूपी डिजिटल हेड जनार्दन पांडेय की ऑफिशियल ई-मेल आईडी janardan.pandey@in.patrika.com पर भेज सकते हैं।