
UP Governor suggested for double income formula for farmers
लखनऊ। आपको हैरत होगी कि यूपी के राज्यपाल की सुरक्षा में कितनी फोर्स लगती है। अगर राज्यपाल की सुरक्षा में इतनी फोर्स 24 घंटे लगती है तो सीएम के लिए कितनी सुरक्षा की जरूरत होगी। राज्यपाल के लिए सात प्लाटून पीएसी और 165 सुरक्षा कर्मचारी तैनात होते हैं। ये तथ्य सूचना के अधिकार से प्रकाश में आए हैं।
आरटीआई: 7 प्लाटून पीएसी, 168 पुलिसकर्मी द्वारा राज्यपाल की सुरक्षा
राज भवन, उत्तर प्रदेश के मुख्य सुरक्षा अधिकारी (सीएसओ) जफ़र अब्बास नकवी द्वारा एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर को दी गयी सूचना के अनुसार 2 कंपनी 01 प्लाटून पीएसी तथा 168 पुलिसकर्मी उत्तर प्रदेश के राज्यपाल की सुरक्षा करते हैं.
पीएसी द्वारा राज भवन में गार्डड्यूटी की जाती है. सुरक्षाकर्मियों में 01 सीएसओ, 19 निरीक्षक, 10 उप निरीक्षक, 32 मुख्य आरक्षी तथा 64 आरक्षी हैं.
इसके अतिरिक्त 14 कमांडो, अक्सेस कंट्रोल हेतु 10 कर्मी तथा 06 महिला पुलिसकर्मी के साथ एक्सरे मशीन के साथ 03 कर्मी हैं.
पूर्व में नूतन द्वारा मांगी गयी एक अन्य सूचना में बताया गया था कि राज भवन में कुल 86 कर्मी काम करते हैं. इनमे एक प्रमुख सचिव, एक विशेष सचिव तथा एक विधि परामर्शी हैं. साथ ही 04 विशेष कार्याधिकारी, 04 निजी सचिव तथा अन्य सचिवालयीय सहायक हैं.
इनके अलावा 01 शेफ, 1 स्टीवर्ड, 06 चालाक, 03 वरिष्ठ अनुसेवक तथा 19 अनुसेवक हैं. इनके साथ 16 बेयरर, 05 सहायक बेयरर, 03 मेट, 02 कुक, 01 टेलर, 01 रजक तथा 05 सफाई कर्मी हैं.
Published on:
21 Feb 2019 04:37 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
