23 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Seema Haider: हुस्न हाजिर है मुहब्बत की सजा पाने को…रोते हुए सीमा ने पाकिस्तान को लेकर कह दी ये बात

Seema Haider: पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को लेकर हर रोज नई-नई बातें सामने आ रही हैं। चार बच्चों के साथ उसे पाकिस्तान वापस भेजने की चर्चा को लेकर सीमा ने बड़ा बयान दिया है। आइए बताते हैं सीमा ने पाकिस्तान को लेकर क्या कहा?

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Vishnu Bajpai

Jul 21, 2023

Seema Haider will not go to Pakistan leaving Sachin

सीमा हैदर ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया।

Seema Haider: पाकिस्तान से अपने चार बच्चों के साथ भागकर भारत पहुंची सीमा हैदर और सचिन को एटीएस ने पूछताछ के बाद घर भेज दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूछताछ के दौरान एटीएस को सीमा-सचिन से पूछताछ के दौरान कुछ अहम जानकारियां मिली हैं। फिलहाल एटीएस समेत अन्य इंटेलिजेंस एजेंसियां इनकी पड़ताल में जुटी हैं। अब सीमा को पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाएगा या वह भारत में रहेगी। इसका फैसला तो कानून करेगा, लेकिन ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा स्थित सचिन के घर पहुंचने पर सीमा से पाकिस्तान भेजने को लेकर बात की गई। इसपर सीमा ने पाकिस्तान को लेकर बड़ी बात कही है।

एटीएस की पूछताछ खत्म होने के बाद घर लौटी सीमा से जब जब मीडियाकर्मियों ने पूछा कि अगर भारत सरकार द्वारा आपको पाकिस्तान डिपोर्ट किया जाए तो क्या करेंगी? इसके जवाब में सीमा ने कहा "मेरा यहां जीवन है और वहां मौत है। अगर उसे पाकिस्तान भेजा गया तो उसकी हत्या कर दी जाएगी। मुझे योगी जी और मोदी जी पर यकीन है, वो ऐसा नहीं होने देंगे।"

यह भी पढ़ें: यूपी तक पहुंची मणिपुर में महिलाओं से हैवानियत की आंच, लोगों ने ऐसे जाहिर किया गुस्सा

मैं कभी जिंदा पाकिस्तान नहीं जाऊंगी
सीमा हैदर ने कहा "मैं कभी जिंदा पाकिस्तान नहीं जाऊंगी, अगर जाना ही पड़ा तो मेरी अर्थी ही पाकिस्तान वापस लौटेगी। वहीं, पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर ने अपने भारतीय प्रेमी सचिन से नेपाल के पशुपतिनाथ मंदिर में ही शादी रचाने की बात कबूली है। उसने कहा कि उनके पास शादी का बेशक कोई सबूत नहीं है, लेकिन यह सच है कि उन्होंने नेपाल के होटल नहीं, बल्कि पशुपतिनाथ मंदिर में शादी रचाई थी।"

सीमा हैदर ने कहा "मैं कोई पाकिस्तानी एजेंट नहीं हूं। मैं सिर्फ सचिन के प्यार के लिए ही भारत आई हूं। उसने आगे कहा कि अगर मैं दोषी पाई जाती हूं तो मैं हर सजा भुगतने को तैयार हूं। इस बीच पाकिस्तान लौटने या फिर डिटेंशन सेंटर में रहने को चुनने के सवाल पर उसने कहा कि मैं सचिन और अपने बच्चों के साथ कहीं भी रहने को तैयार हूं, मगर पाकिस्तान न भेजा जाए।"

यह भी पढ़ें: सीमा हैदर की कहानी में बड़ा झोल, इस 'पाकिस्तानी' ने उगल दी पूरी प्लानिंग, जानें अब क्या होगा?

एक सप्ताह तक काठमांडू के होटल में रुके थे सीमा-सचिन
हाल ही में यह बात सामने आई थी कि ऑनलाइन गेम पबजी के जरिए दोस्त बने सीमा हैदर और सचिन मीणा भारत आने से पहले करीब एक हफ्ते तक नेपाल के काठमांडू में एक होटल में रुके थे। इसके बाद मई में सीमा हैदर सचिन मीणा के साथ रहने के लिए भारत आ गई थी। दोनों ग्रेटर नोएडा में एक साथ रहने लगे। हालांकि, सीमा हैदर को बिना वीजा के अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के आरोप में 4 जुलाई को गिरफ्तार किया गया था, जबकि सचिन को अवैध अप्रवासियों को शरण देने के लिए सलाखों के पीछे डाल दिया गया था। भारतीय अधिकारी इस बात की जांच कर रहे हैं कि पाकिस्तान से भारत आने में उसकी मदद किसने की थी।

इस बीच, केंद्रीय खुफिया एजेंसियों ने सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और उत्तर प्रदेश पुलिस से सीमा हैदर पर रिपोर्ट मांगी है, जो पाकिस्तान के कराची से नेपाल होते हुए नोएडा पहुंची थी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने पुष्टि की कि एजेंसियां अपने भारतीय साथी के साथ शादी करने और रहने के लिए अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने वाली सीमा हैदर के बारे में सतर्क हो गईं, उन्होंने एसएसबी और यूपी पुलिस से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है।

यह भी पढ़ें: पाकिस्तान में सीमा की बढ़ेंगी मुश्किलें, पाक डकैतों ने दी है ये धमकी, जानें क्या कहता है पाक का ईशनिंदा कानून?