scriptयोगी आदित्यनाथ ने इस बड़े आईपीएस अधिकारी को किया सस्पेंड, राजा भैया और सीएम पर की थी कार्रवाई | senior ips officer jasvir singh suspended by cm yogi adityanath | Patrika News
लखनऊ

योगी आदित्यनाथ ने इस बड़े आईपीएस अधिकारी को किया सस्पेंड, राजा भैया और सीएम पर की थी कार्रवाई

1992 बैच की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (आईपीएस) जसवीर सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा झटका दिया है

लखनऊFeb 19, 2019 / 04:27 pm

Ruchi Sharma

raja bhaiya

योगी आदित्यनाथ ने इस बड़े आईपीएस अधिकारी को किया सस्पेंड, राजा भैया और सीएम पर की थी कार्रवाई

लखनऊ. 1992 बैच की वरिष्ठ पुलिस अधिकारी (आईपीएस) जसवीर सिंह को उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ा झटका देते हुए सस्पेंड कर दिया है। वह बतौर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) रूल्स ऐंड मैन्युअल शाखा में तैनात थे। जानकारी के मुताबिक ये कड़ी कार्रवाई हालही में उनके द्वारा दिए गए विवादित इंटरव्यू को लेकर की गई है। उन्होंने एक निजी वेबसाइट को इंटरव्यू दिया था। आरोप है कि इस इंटरव्यू में उन्होंने कई विवादित बातें कहीं जो बतौर सर्विंग पुलिस ऑफिसर नियमों के खिलाफ थीं। उनसे इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा गया था। जवाब ना देने पर राज्य सरकार ने उन्हें पिछले हफ्ते सस्पेंड कर दिया।
बता दें कि जसवीर सिंह ने 2002 में महराजगंज एसपी रहते सीएम योगी पर रासुका के तहत कार्रवाई की थी. उस समय सीएम योगी पर रासुका लगाने के दूसरे दिन ही जसवीर सिंह का तबादला फूड सेल में हो गया था। निलंबन से वर्तमान में जसवीर सिंह लखनऊ में एडीजी रूल्स मैनुअल के पद पर तैनात थे।
अपने इंटरव्यू में जसवीर सिंह ने कहा था, “मैं एक आईपीएस अफसर हूं, इसलिए अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं कर सकता.” वैसे यूपी कैडर के जसवीर सिंह वर्ष 1997 में तब सुर्खियों में आए, जब वह पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ नियुक्त हुए और उन्होंने कुंडा के विधायक राजा भैया पर शिकंजा कसा।
इसी के चलते कुछ दिनों के अंदर ही जसवीर सिंह को प्रतापगढ़ से हटा दिया गया। यहीं से जसवीर सिंह का भ्रष्टाचार के खिलाफ जंग और तेज हो गई। इससे पहले आईपीएस जसवीर सिंह ने कहा कि देश सर्वोपरि है। राष्ट्र कार्य सर्वोपरि है। इसके लिए किसी प्रकार का बलिदान देने के लिए अधिकारियों को तत्पर रहना चाहिए।

Home / Lucknow / योगी आदित्यनाथ ने इस बड़े आईपीएस अधिकारी को किया सस्पेंड, राजा भैया और सीएम पर की थी कार्रवाई

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो