बढ़ा वेतन और एरियर मिलने से एक करोड़ घरों में दिवाली सा जश्न, शॉपिंग की हो रही तैयारी
सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से दो माह पहले ही जश्न मनाने का एक और मौका दिया है। इससे देश के करीब एक करोड़ घरों में दीवाली सा जश्न मनाने की तैयारी है।
लखनऊ. केंद्रीय कर्मचारियों के बेसिक वेतनमान में करीब 14.2 फीसदी से 23.4 फीसदी के बीच बढ़ोतरी हुई है। वहीं आयकर के दायरे में आने वाले कर्मचारियों को टैक्स काटने के बाद राशि खाते में जमा की जाएगी। सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को दिवाली से दो माह पहले ही जश्न मनाने का एक और मौका दिया है। इससे देश के करीब एक करोड़ घरों में दीवाली सा जश्न मनाने की तैयारी है।
बाजारों में भी दुकानदार अधिक बिक्री की उम्मीद लगाकर बैठे हैं। केंद्रीय कर्मचारियों के घरों में शॉपिंग की तैयारी की जा रही है वहीं, बाजारों में टीवी, फ्रिज, एसी जैसी चीजों की बिक्री के अधिक अनुमान हैं। सरकारी कर्मचारियों को लुभाने के लिए कार की बिक्री और रियल स्टेट सेक्टर में भी बढ़ी सेलरी और एरियर का पैसा इन्वेस्ट करवाने के लिए बड़े-बड़े बिल्डरों ने कई ऑफर निकाले हैं। यह भी पढ़ें- 47 लाख केंद्रीय कर्मचारियों, 53 लाख पेंशनधारियों को वेतन के साथ मिलेगा एरियर बता दें कि सातवें वेतन आयोग की सिफारिशों को एक जनवरी 2016 से लागू किया जा रहा है और सभी कर्मचारियों को अगस्त महीने के वेतन के साथ ही उनका पूरा एरियर भी मिल जाएगा। पहले सरकार की ओर से कहा गया था कि इसी वित्तवर्ष में यानी 2016-17 में वेतन बकाया का एरियर दिया जाएगा। लेकिन बाद में सरकार ने अपने निर्णय में तब्दीली की। सरकार पहले ही 7वें वेतन आयोग की सिफारिशों को अधिसूचित कर चुकी है। इसके मुताबिक सरकारी कर्मचारियों के मूल वेतन में 2.57 गुना वृद्धि होगी। सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों की कुल संख्या करीब एक करोड़ है। वेतन आयोग की सिफारिशें एक जनवरी 2016 से अमल में आएंगी।