
सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने बीजेपी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि चुनाव सही समय पर होना चाहिए। बीजेपी नगर निकाय चुनाव कराने में डर रही है कि कहीं हार ना जाए। बीजेपी हार के डर से कोर्ट में पिछड़े वर्ग का आंकड़ा सही से पेश नहीं किया। तभी तो कोर्ट जाने की नौबत आ गई। अगर निकाय चुनाव उनके खिलाफ गया तो 2024 लोकसभा चुनाव में हार पक्की है।
शफीकुर्रहमान संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर पत्रकारों बात की । उन्होंने कहा कि भारत में लोकतंत्र होने के नाते सारे काम सही समय पर होने चाहिए। चुनाव विधानसभा हो या संसद या फिर निकाय हो, सभी चुनाव समय पर होने चाहिए। इसमें किसी प्रकार की आनाकानी नहीं होनी चाहिए, जो यूपी में हो रहा है।
शफीकुर्रहमान ने सरकार पर खड़ा किए सवाल
सपा सांसद ने केन्द्र और राज्य सरकार पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि सरकार को आखिर कोर्ट में क्यों जाना पड़ा, जबकि सरकार खुद ही फैसला कर सकती थी। उन्होंने कहा कि चुनाव में फैसला तो जनता के वोटों पर है। जनता किसे वोट देगी यह तो जनता ही बेहतर जानती है। वह किसके साथ जाना चाहती है और किसे वोट करेगी।
यह भी पढ़ें: मायावती बोलीं- निकाय चुनाव टालने में बीजेपी की सोची समझी रणनीति
शफीकुर्रहमान ने कहा कि सरकार संविधान में उपलब्ध आरक्षण पर अमल क्यों नहीं कर रही है। मामला कोर्ट में जाने का मतलब है कि दूसरे पक्ष को भी मौका मिल सकता है। सीएम और डिप्टी सीएम दोनों ने कहा कि नगर निकाय चुनाव बिना ओबीसी आरक्षण के नहीं कराया जाएगा।
Updated on:
30 Dec 2022 09:58 pm
Published on:
30 Dec 2022 09:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
