Video:शाहगंज के अमृतेश को मिली यूपीएससी परीक्षा में 324वीं रैंक
शाहगंज थाना क्षेत्र बरवां गांव निवासी अमृतेश का परिवार वाराणसी में रहता है। उनके पिता ओमप्रकाश शुक्ला advocate हैं तो मां नम्रता शुक्ला CA हैं। पिता ओमप्रकाश शुक्ला ने बताया कि अमृतेश ने सेंट जांस मड़ौली से हाईस्कूल और सनबीम से इंटर की परीक्षा पास की है । इसके बाद दिल्ली से बीटेक की पढ़ाई की। वह अमेरिकन कंपनी में इंजीनियर हैं।