26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंग्रेजी के एक्सपर्ट शशि थरूर ने जब हिंदी शायरी से बीजेपी पर कसा तंज, आप भी पढ़ें

'प्रोफेशनल्स को जोड़कर ही देश सही दिशा में बढ़ेगा'- शशि थरूर

3 min read
Google source verification
shashi tharoor

लखनऊ. "हजारों ख्वाइशें ऐसी कि हर ख्वाइश से दम निकले, हम पैसे निकालने निकले तो हर एटीएम खाली निकले " अपनी अंग्रेज़ी के लिए मशहूर माने जाने वाले कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जब हिंदी में शायरी के जरिए बीजेपी सरकार पर तंज कसा तो पूरा हॉल ही तालियों से गूंज उठा। यह नजारा था आॅल इंडिया प्रोफेशल कांग्रेस की ओर से इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित परिचर्चा का जहां शशि थरूर ने संबोधित करते हुए अपने ही चिरपरिचित अंदाज में केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा।

अपने भाषण की शुरुआत उन्होंने शायरी से ही की। वह बोले- किया तबाह तो दिल्ली ने भी बहुत 'बिस्मिल' मगर ख़ुदा की क़सम लखनऊ ने लूट लिया। उन्होंने लखनऊ की मेहमाननवाजी की जमकर तारीफ की। इस दौरान उन्होंने मौजूदा हालातों को लेकर केंद्र सरकार पर कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने नोटबंदी, जीएसटी और बेरोजगारी के मुद्दे पर सरकार पर निशाना साधा। इसके अलावा प्रोफेशनल्स की राजनीति में क्या उपयोगिता है इस पर अपने विचार रखे।

एएमयू की कंट्रोवर्सी को बीजेपी दे रही बढ़ावा

शशि थरूर ने इस दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर को लेकर चल रहे विवाद पर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा कि जिन्ना की तस्वीर वहां 1938 से है। यूपी में पहले भी बीजेपी सरकार बनी थी, केंद्र में भी बनी थी लेकिन पहले इसे क्यों नहीं हटाया गया। सारे विवाद इस सरकार में ही क्यों हो रहे हैं।

प्रोफेशनल्स का राजनीति से जुड़ना बेहद जरूरी

आज के दौर में देश को जरूरत है सही दिशा की, जो कि मौजूदा सरकार नहीं दे पा रही है। ऐसे में प्रोफेशनल्स का राजनीति से जुड़ना बेहद जरूरी है। रविवार को राजधानी में आॅल इंडिया प्रोफेशल कांग्रेस के कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने ये बात कही। प्रोफेशनल कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष शशि थरूर ने इस दौरान ये भी कहा कि बिना प्रोफेशनल्स को जोड़े व्यवस्था परिवर्तन नहीं किया जा सकता।

विचार रखने से ही नए आइडिया आएंगे


प्रोफेशनल कांग्रेस की यूपी चैप्टर की अध्यक्ष डाॅ अमिता सिंह ने कहा कि किसी भी मुद्दे पर बिना चर्चा किए समाधान नहीं निकल सकता। विचार अलग अलग होना बेहद जरूरी है तभी कुछ नए आइडिया निकलते हैं। एआईपीसी का उद्देश्य हर प्रोफेशन के लोगों को एक प्लेटफॉर्म पर लाना है। डॉ. अमीता सिंह ने बताया कि हर तरह के प्रफेशनल्स मौजूद हैं। इसमें डॉक्टर से लेकर वकील, प्रफेसर से लेकर रिसर्च स्कॉलर तक शामिल हैं।

घोषणापत्र बनाने में मिलेगी मदद


इस दौरा शशि थरूर ने बताया कि कांग्रेस की योजना है कि इन रिसर्च को कांग्रेस अपनी योजना या चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा बना सकती है।देश की पॉलिसी लोगों पर थोपे जाने की जगह पॉलिसी कैसे लोगों के सुझाव से बनाई जा सकती है, इस मंशा से प्रफेशनल्स कांग्रेस की स्थापना हुई है। प्रफेशनल्स को राजनीति में योगदान के बारे में बताया जाएगा।

'कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार'

इससे पहले प्रेस काॅन्फ्रेंस के दौरान डाॅ.थरूर ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस ही जीतेगी। किसी को भी कर्नाटक को लेकर कोई शंका नहीं है। 95% वादे वहां पूरे हुए हैं। योगी के कर्नाटक में कैॆपेन से बीजेपी को कोई लाभ नहीं होगा। उन्होंने पी.चिदबंरम पर बीजेपी द्वारा लगाए आरोपों के जवाब मे कहा कि डिफेंस मिनिस्टर रफेल पर क्यों चुप हैं। वह डिफेंस के बजाए आर्थिक मुद्दों पर बोल रही हैं। उन्होंने कहा कि शिक्षण संस्थानों में भगवाकरण करने की कोशिश की जा ही है। बीजेपी फ्रीडम आॅफ एक्सप्रेशन में विश्वास नहीं करती।

घोषणापत्र बनाने में मिलेगी मदद


इस दौरान शशि थरूर ने बताया कि कांग्रेस की योजना है कि इन रिसर्च को कांग्रेस अपनी योजना या चुनावी घोषणापत्र का हिस्सा बना सकती है।देश की पॉलिसी लोगों पर थोपे जाने की जगह पॉलिसी कैसे लोगों के सुझाव से बनाई जा सकती है, इस मंशा से प्रफेशनल्स कांग्रेस की स्थापना हुई है। प्रफेशनल्स को राजनीति में योगदान के बारे में बताया जाएगा।