29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जब शाजिया इल्मी ने मौलाना को फटकारा, कहा, तुम्हारी तरह जाहिल नहीं थे हमारे अब्बा

भारतीय जनता पार्टी की नेता शजिया इल्मी ने मौलानाओं को कड़ी फटकार लगायी है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Akansha Singh

Nov 02, 2017

shazia

लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी की नेता शजिया इल्मी ने मौलानाओं को कड़ी फटकार लगायी है। यूपी के मदरसों में एनसीईआरटी की किताबों को पढ़ाए जाने की योजना पर तमाम मौलानाओं ने आपत्ति जताई है। उनका कहना है कि यह हमारी धार्मिक भावनाओं का आहत करता है। इस विषय पर आयोजित एक कार्यक्रम में पहुंची बीजेपी नेता शाजिया इल्मी ने इन मौलानाओं को करारा जवाब दिया। शाजिया ने कहा पहले जब मैं इन मौलानाओं को सुनती थी तो मुझे लगता था कि ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर ये मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ हैं लेकिन अब मुझे इनकी बातें सुनकर लगने लगा है कि ये तो पूरे देश के मुसलमानों के खिलाफ हैं।


मौलाना नहीं चाहते मिल अच्छी शिक्षा


शाजिया ने कहा कि जब आप दीनी तालीम के साथ-साथ दुनियाबी तालीम गणित, विज्ञान को एक स्तर पर बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो यही चीजें विकास की बात करती हैं। मुझे लानत है ऐसे लोगों पर जो हमारे मुसलमान छोटे बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त करने से वंचित रखने की बात करते हैं। ऐसे लोग नहीं चाहते कि हमारे बच्चों को अच्छी तालीम मिले और अच्छे रोजगार मिले। इस पर जब एक मौलाना ने कहा कि आपके वालिद ने मदरसे में तालीम हासिल की थी या नहीं। तब मौलाना को फटकार लगाते हुए शाजिया बोलीं, जी हमें अच्छे स्कूलों में पढ़ाया गया है ताकि आप जैसे लोगों की पोल खोल सकें। शाजिया बोलीं अब्बा दारु-उलूम से थे, वो आपकी तरह नहीं थे, उन्होंने हमें अच्छी शिक्षा दिलाई। हमें गणित, अंग्रेजी, हिंदी, साइंस सभी विषय पढ़ाए गए।


42 फीसद मुस्लिम अनपढ़


शाजिया बोलीं की 42 प्रतिशत मुसलमान इस देश में अनपढ़ हैं, 100 में से मात्र 11 मुस्लिम ही उच्च शिक्षा प्राप्त कर पाते हैं और सबसे कम मुसलमान हैं भारत में जिन्हें रोजगार मिल पाता है। मैं यूपी सरकार का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूं कि उन्होंने भारतीय मुसलमानों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए कुछ सोचा है। मुसलमान भी अच्छी जिंदगी के हकदार हैं मैं आपको बता नहीं सकती की सरकार के इस फैसले से मैं कितनी खुश हूं। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा इतना बड़ा कदम उठाया गया है और उनके इस कदम को मेरा सलाम है। यह सरकार मुसलमानों की तरक्की के लिए सोच रही है।

Story Loader