प्रियंका गांधी को यूपी में चुनाव प्रसार की जिम्मेदारी देने के बाद से
राजनीतिक गलियारों में हलचल है। वहीं इससे पहले कयासे लगाई जा रही थी कि
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित भी यूपी में सीएम का चेहरा हो
सकती है। कांग्रेस पार्टी सूत्रों की माने तो शीला दीक्षित ने साफ-साफ जवाब
न देते हुए कहा कि अगर पार्टी चाहेगी तो मैं लड़ूंगी। मैं यूपी की बहू
हूंं और ससुराल जा सकती हूं। उन्होंने कहा कि मैं दिल्ली में पली-बढ़ी और
यूपी की बहू बनी। मुझे पार्टी जो भी काम देगी, मैं शिद्दत से उसे पूरा
करूंगी।'