
NCP Leader Baba Siddique
Baba Siddique Murder Case: पटाखों की आवाज के बीच शूटरों ने दनादन गोलियां दागकर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की जान ले ली। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनमें से दो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं।
मीडिया रिपोर्टस की मानें तो बाबा सिद्दीकी की हत्या में तीन लोग शामिल थे। पुलिस ने शनिवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीसरा शूटर अभी भी फरार चल रहा है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान गुरमैल बलजीत सिंह, हरियाणा और धर्मराज कश्यप, उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। तीसरा फरार शूटर शिवकुमार उर्फ शिवा गौतम बताया जा रहा है जो कि उत्तर प्रदेश के कैसरगंज क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है।
जानकारी सामने आई है कि उत्तर प्रदेश के धर्मराज कश्यप और शिवकुमार गौतम मूल रूप से पुणे में मजदूरी करते थे। पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि वे मुंबई कैसे पहुंचे और इस घटना में शामिल कैसे हुए। पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि वे पिछले 25-30 दिनों से उस एरिया की रेकी कर रहे थे। घटना के दिन तीनों आरोपी ऑटो रिक्शा से बांद्रा ईस्ट में शूटिंग स्पॉट पर पहुंचे और बाबा सिद्दीकी पर फायरिंग की। उस समय बाबा अपने बेटे और विधायक जीशान के ऑफिस के बाहर थे।
Updated on:
13 Oct 2024 03:41 pm
Published on:
13 Oct 2024 01:21 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
