
10 दिवसीय शिव महापुराण कथा का हुआ समापन
लखनऊ। राजधानी के कैंट क्षेत्र के हाता रामदास में स्थित शिव श्याम मंदिर में दस दिवसीय शिव महापुराण का भव्य रूप से समापन एवं प्रसाद वितरण का आयोजन किया गया। दस दिन चले कथा के दौरान धर्म के साथ विश्व शांति के लिए प्रत्येक दिन सर्वोच्च शक्ति से प्रार्थना की गई। शिव महापुराण कथा के दौरान शिव के विभिन्न रूपो का झांकी में अवतार दिखाई दिया
शिव श्याम मन्दिर समिति हाता रामदास सदर कैंट की ओर से कथा का आयोजन मन्दिर समिति के प्रांगण में आयोजित हुआ। शिव श्याम मन्दिर के संचालक एवं कार्यक्रम का संयोजन पंडित राजेन्द्र कुमार पांडेय के द्वारा किया जाता है वृंदावन से पधारे कथा वाचक सन्त रामकुमार दास महाराज के पावन शब्दो द्वारा आस पास के क्षेत्रवासियों ने कथा का आनंद लिया। कथा के दिनों में पंच देव आहुति,चौसठ योगिनी पूजा,वास्तु पूजा एवं नवग्रह भगवान की पूजा के साथ यज्ञ हुआ।
समापन दिवस के मौके पर कथा वाचक रामकुमार दास ने कहा कि सभी प्राणियों का जन्म सृष्टि से हुआ है,सृष्टि के बिना मनुष्य की कल्पना ही नही है लेकिन मनुष्य आज आधुनिकता की दौड़ में उसी सृष्टि को नुकसान पहुँचाने की अज्ञानता वश चेष्टा कर रहा है जिससे आगे चलकर मनुष्य को ही नुकसान होना है अतः मनुष्य को शांति सद्भाव के साथ सृष्टि के प्रत्येक संसाधन को बचाने का प्रयास करना चाहिए और यह सामूहिक रूप से धर्म के साथ ही सम्भव है।
मन्दिर संचालक पंडित राजेन्द्र कुमार पांडेय वर्ष भर धार्मिक कार्यक्रमो के माध्यम से समाज को संदेश देते आये है। उन्होंने बताया कि सनातन धर्म मे कई श्लोक ऐसे है जो किसी भी मनुष्य को सफलता एवं सफलता की ओर अग्रसर कर सकते है लेकिन धर्म की तरफ झुकाव लोगो का कम हो रहा है जबकि धर्म के उपदेशों से विश्व शांति प्राप्त की जा सकती है।
Published on:
12 Jan 2020 05:47 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
