17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

UP News: केशव प्रसाद के ‘कोबरा सांप’ वाले बयान पर शिवपाल ने किया पलटवार, बोले- भाजपा के लिए अपशगुन हैं मौर्य

UP News: घोसी विधानसभा उपचुनाव के दौरान डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव की तुलना की कोबरा सांप से की थी। इसके बाद अब मौर्य के बयान पर शिवपाल यादव ने पलटवार किया है।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Aug 27, 2023

Shivpal react on Keshav Prasad’s cobra snake statement said he is inauspicious for BJP

सपा राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने डिप्टी सीएम केशव मौर्य को बीजेपी के लिए अपशगुन बताया।

UP News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने आज घोसी विधानसभा उपचुनाव के लिए प्रचार करने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव को लेकर एक विवादित बयान दे दिया है। मंच से केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव की तुलना कोबरा सांप से कर दी। केशव ने कहा की अखिलेश यादव में कोबरा से ज्यादा जहर है। इसके बाद अब सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने केशव मौर्य के बयान पर पलटवार किया है।

सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने कहा कि केशव मौर्य भाजपा के लिए अपशगुन हैं। वो जहां चुनाव लड़ते है, वहां से हारते हैं। उन्होंने कहा कि हम आज सपा प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करने आए हैं। उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह हराएंगे। घोसी क्षेत्र में सड़क, बिजली की व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हैं।

यह भी पढ़ें: घोसी उपचुनाव प्रचार के दौरान केशव मौर्य बोले- सपा प्रत्याशी की जमानत होगी जब्त

चुनाव में गड़बड़ी तो छोड़ेगे नहीं: शिवपाल
शिवपाल यादव ने प्रदेश सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर इस चुनाव में गड़बड़ी हुई तो हम नहीं छोड़ेंगे। लखनऊ से लेकर दिल्ली तक चुनाव आयोग में जाएंगे। घोसी में पांच सितंबर को उपचुनाव होने हैं। आठ सितंबर को चुनाव के नतीजे आएंगे। बीजेपी की तरफ से दारा सिंह चौहान चुनावी मैदान में हैं जबकि समाजवादी पार्टी ने पूर्व विधायक सुधाकर सिंह को उतारा है। वहीं, कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने इस सीट पर अपना कोई उम्मीदवार नहीं उतारा है।