25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिवपाल सिंह यादव बोले-मायावती किसके लिए काम कर रहीं हैं, पूरा प्रदेश जान चुका है

सपा में शामिल होने के बाद शिवपाल सिंह यादव लगातार बीजेपी पर निशाना साध रहे हैं। इस पर उन्होंने बसपा सुप्रीमों मायावती पर भी टिप्पणी की।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Jan 01, 2023

shivpal.jpg

सपा में शामिल होने के बाद सपा नेता और जसवंतनगर विधायक शिवपाल सिंह ने प्रदेश वासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी। इसी दौरान उन्होंने बसपा सुप्रीमों मायावती पर हमला बोला। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के भारत जोड़ो यात्रा पर पर भी टिप्पणी की।

शिवपाल सिंह यादव ने निकाय चुनाव को लेकर कहा कि सरकार जल्द आरक्षण लागू करे। जल्द निकाय चुनाव कराए। सरकार ने जो आरक्षण आयोग बनाया है, उसे पहले ही बना लेना चाहिए। सरकार ओबीसी वर्ग का आरक्षण खत्म करना चाह रही है, यह सरकार का मंसूबा था।

यह भी पढ़ें: नया साल 2023: गोरखपुर में सीएम योगी ने लगाया जनता दरबार, फरियादियों की सुनी समस्याएं

राहुल ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालकर अच्छा काम किया है: शिवपाल सिंह यादव
शिवपाल सिंह यादव ने मायावती पर टिप्पणी करते हुए कहा, "सब जानते हैं कि वो किससे मिली हैं, किसके लिए काम कर रही हैं। पूरा प्रदेश जान चुका है, अब उनकी बातों में कोई आने वाला नहीं है। सरकार जल्द आरक्षण लागू करे।”

उन्होंने कहा, “राहुल गांधी ने ‘भारत जोड़ो यात्रा’ निकालकर अच्छा काम किया है।” ‘भारत जोड़ो यात्रा’ में शामिल होने पर उन्होंने कहा कि आगे जो मेरी पार्टी का आदेश होगा, उस पर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव हम सब मिलकर बीजेपी को हराएंगे।

यह भी पढ़ें: तस्वीरें: यूपी में नए साल पर कुछ लोग पब में की पार्टी, कुछ धार्मिक स्थानों पर टेका मांथा

सड़क पर अब होगा संघर्ष

उन्होंने कहा, "हम सब समाजवादी आरक्षण बचाने के लिए सरकार के खिलाफ सड़कों पर संघर्ष करेंगे। जिस तरह हमारे लोगों को झूठे मुकदमों में फंसा कर उत्पीड़न किया जा रहा है, अब यह बर्दाश्त नहीं होगा। अब संघर्ष होगा."