
शिवपाल ने सीएम योगी की जमकर की तारीफ, दिया ये बड़ा बयान
लखनऊ. इटावा जिले के जसवंतनगर में सपा नेता शिवपाल सिंह यादव एक बार फिर चर्चा में आ गये हैं। हाल ही में उन्होंने मुख्यनंत्री योगी आदित्यनाथ की जमकर तारीफ की है। शिवपाल यादव ने बयान दिया है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तो ईमानदार हैं, मगर उनके अधिकारी व कर्मचारी भ्रष्ट हैं। इसके चलते प्रदेश की जनता परेशान है। शिक्षा का स्तर भी काफी गिर गया है।
प्राथमिक तथा जूनियर स्कूलों में बहुत खर्चा कर रही सरकार
शिवपाल सिंह यादव ने यह बात रविवार को ग्राम सिसहाट मोड़ स्थित राधा गोविंद स्कूल के उद्घाटन समारोह में कहीं। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्राथमिक तथा जूनियर स्कूलों पर खर्चा तो बहुत कर रही है, लेकिन शिक्षा का स्तर लगातार गिर रहा है। सरकारी स्कूलों में शिक्षक नहीं पहुंच रहे हैं। बच्चों की उपस्थिति भी कम होती जा रही है।
दलाली के मामले में तहसीलें आगे
शिवपाल सिंह यादव ने आगे कहा कि तहसीलों में जहां लेखपाल साइकिलों पर आते थे अब वे चार पहिया गाड़ी पर चल रहे हैं। दलाली के मामले में तहसीलें बहुत आगे हो गई हैं। प्रदेश में बिजली की व्यवस्था खराब है। किसान तथा व्यापारी परेशान हैं। उन्होंने कहा कि थाने दलाली के अड्डे बने हैं। बिना रिश्वत कोई काम नहीं होता है। स्कूल के प्रबंधक गनेश यादव तथा श्याम मोहन गुप्ता ने क्षेत्रवासियों से अपील की कि बच्चों को शिक्षित बनाने में दिलचस्पी बढ़ाएं। बच्चों को अच्छी शिक्षा तथा अच्छे संस्कार देना उनकी प्राथमिकता होगी।
समाजवादी पार्टी पर सीएम योगी ने बोला हमला
वहीं सीएम योगी आदित्नाथ ने रविवार को पूर्व प्रधानमंत्री चन्द्रशेखर की पुण्यतिथि पर समाजवादी पार्टी, बसपा व कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने जहां पूर्व प्रधानमंत्री के समाजवादी विचारों की सराहना की तो वहीं समाजवाद के नाम पर फैलाए जा रहे जातिवाद और गुंडावाद को बेनकाब करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि बहुत सारे लोग अपने आप को समाजवादी कहते हैं, लेकिन वास्तव में समाजवाद क्या होना चाहिए, उसके आदर्श प्रतिमूर्ति के रूप में चंद्र शेखर जी को रखा जा सकता है। समाजवाद के नाम पर परिवारवाद को उन्होंने कभी बढावा नहीं दिया। परिवारवाद और गुंडवाद करना समाजवाद नहीं है। चंद्रशेखर इसके सख्त खिलाफ थे।
Published on:
09 Jul 2018 08:03 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
