
शिवपाल ने अखिलेश को दी चेतावनी, कहा- लड़ाई के लिए तैयार हूं
लखनऊ.UP Assembly Elections 2022 प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) के प्रमुख शिवपाल सिंह यादव Shivpal singh yadav ने आखिरकार अपने भतीजे समाजवादी पार्टी SP के अध्यक्ष अखिलेश यादव AKHILESH YADAV से कोई भी उम्मीद छोड़ दी है। उन्होंने कहा बस हो गया, अब मैं लड़ाई के लिए तैयार हूं। मैं जवाब का (अखिलेश से) इंतजार करते-करते थक गया हूं। उन्होंने कहा, "12 अक्टूबर से मैं वृंदावन से 'सामाजिक परिवर्तन यात्रा' निकालूंगा, जो भगवान श्रीकृष्ण की कर्मभूमि है। दिलचस्प बात यह है कि अखिलेश उसी दिन अपनी 'समाजवादी विजय यात्रा' भी शुरू कर रहे हैं।
एक सवाल के जवाब में शिवपाल ने कहा कि समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष उनके कॉल और संदेशों का जवाब नहीं दे रहे हैं।
क्या बोले शिवपाल
उन्होंने कहा, "पांडवों ने केवल पांच गांव मांगे थे और कौरवों को पूरा राज्य दे दिया था। इसी तरह, मैंने सिर्फ सम्मान मांगा था लेकिन कुछ लोग इसके लिए तैयार नहीं हैं। शिवपाल ने कहा, "मैंने बहुत कुछ हासिल किया है, मैं मंत्री भी रहा हूं और अब मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष भी बन गया हूं। मैंने 22 नवंबर, 2020 को यहां तक कह दिया था कि अगर इच्छा रही तो हम चुनाव भी नहीं लड़ेगे।
यहां तक कि आज मैंने उन्हें (अखिलेश) फोन और मैसेज किया था कि बीजेपी BJP को हराने के लिए बात करना जरूरी है, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। उन्होंने आगे कहा, बीजेपी को सत्ता से बेदखल करने के लिए सभी को एकजुट होने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "हालांकि नेताजी (मुलायम सिंह यादव) MULAYAM SINGH YADAV नहीं चाहते थे कि मैं सपा छोड़ दूं, लेकिन मैं सपा से अलग हो गया। मैंने पहले भी कहा था कि अगर सभी एकजुट हो गए तो अखिलेश मुख्यमंत्री बनेंगे।" सूत्रों के मुताबिक शिवपाल अब राज्य में अन्य छोटी पार्टियों के साथ गठबंधन का विकल्प चुनेंगे।
Published on:
07 Oct 2021 05:49 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
