6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलायी सहयोगी दलों के विधायकों की बैठक, नाराज शिवपाल पहुंचे दिल्ली

26 मार्च को लखनऊ में सपा मुख्यालय में हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में शिवपाल को आमंत्रित नहीं किया गया। जिससे शिवपाल यादव बेहद नाराज हो गये थे। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह अपने गृह जिले इटावा जा रहे हैं, जहां अपने लोगों के बीच बैठकर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे और उसके बाद कोई सही ऐलान किया जाएगा।

2 min read
Google source verification
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलायी सहयोगी दलों के विधायकों की बैठक, नाराज शिवपाल पहुंचे दिल्ली

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुलायी सहयोगी दलों के विधायकों की बैठक, नाराज शिवपाल पहुंचे दिल्ली

अखिलेश यादव ने सोमवार को सहयोगी दलों के विधायकों की बैठक बुलाई है। लेकिन इसमें शिवपाल सिंह यादव शामिल नहीं हुए। शिवपाल रविवार को इटावा से नई दिल्ली चले गये। आपको बता दें कि शिवपाल यादव, सपा विधायकों की बैठक में न बुलाए जाने से काफी नाराज़ चल रहे हैं। शिवपाल के मुताबिक चूंकि उन्होंने समाजवादी पार्टी के चुनाव चिन्ह पर विधानसभा चुनाव लड़ा था लिहाज़ा तकनीकी रूप से उन्हें भी बैठक में बुलाया जाना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। अब शिवपाल दिल्ली पहुँच गये हैं। जहाँ उन्होंने मुलायम सिंह यादव से मुलाकात कर अपना दर्द बयाँ किया। दिल्ली में होने के चलते शिवपाल सिंह यादव ने सोमवार को विधानसभा सदस्य की शपथ भी नहीं ली।

इटावा चले गये थे नाराज़ शिवपाल

दरअसल, 26 मार्च को लखनऊ में सपा मुख्यालय में हुई पार्टी विधायक दल की बैठक में शिवपाल को आमंत्रित नहीं किया गया। जिससे शिवपाल यादव बेहद नाराज हो गये थे। उन्होंने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि वह अपने गृह जिले इटावा जा रहे हैं, जहां अपने लोगों के बीच बैठकर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे और उसके बाद कोई सही ऐलान किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कौन होगा यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष, ब्राह्मण चेहरे को मिल सकती है कमान, चर्चा में श्रीकांत शर्मा का नाम

अंत में सत्य की जीत होती है: शिवपाल यादव

इटावा में रविवार को हुए एक समारोह में शिवपाल यादव ने कहा था कि, “ हमें हनुमान की भूमिका को याद रखना चाहिए, क्योंकि उनकी वजह से ही भगवान राम ने लंका में युद्ध जीता था। यह हनुमान थे, जिन्होंने लक्ष्मण की जान बचाई थी। भगवान ने भी कठिन परिस्थितियों का सामना किया है, लेकिन अंत में सत्य की जीत होती है।"

यह भी पढ़ें: Yogi Government 2.0: यूपी के 20 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक मुकदमे, 39 करोड़पति, 9 मंत्री ग्रैजुएट तक नहीं