
सदन में शिवपाल यादव ने राजभर पर तंज कसते हुए सीएम योगी की चुटकी ली।
UP Monsoon Session 2023: यूपी विधानसभा मानसून सत्र का शुक्रवार को आखिरी दिन था। इस दिन सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार को घेरने की कोशिश की तो दूसरी तरफ सीएम योगी ने अखिलेश यादव के लगाए गए एक- एक आरोपों का जवाब दिया। इसी के साथ कई ऐसे मौके आए जब सदन में सत्ता और विपक्ष के नेता भी ठहाके लगाए।
दरअसल, सीएम योगी सदन में शिवपाल यादव की ओर इशारा करते हुए अखिलेश यादव को नसीहत देने की कोशिश की। इसी बीच शिवपाल ने भी चुटकी लेने का मौका नहीं छोड़ा। शिवपाल यादव ने सुभासपा प्रमुख ओपी राजभर की ओर इशारा करते हुए कहा कि इन्हें जल्दी ही मंत्री पथ की शपथ दिला दीजिए, नहीं तो मेरी तरफ आ जाएंगे। शिवपाल की बातें सुनकर सीएम योगी समेत पूरा सदन ठहाकों से गूंज उठा।
यह भी पढ़ें: अखिलेश के बयान पर सीएम योगी का पलटवार, बोले- विरोधी दल के नेता को केवल गोरखपुर की बाढ़ ही दिखी लेकिन.
2022 विधानसभा चुनाव सपा के साथ लड़े थे राजभर
बता दें कि 2017 के विधानसभा चुनाव में सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने बीजेपी के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ा था। लेकिन 2022 विधानसभा चुनाव में वह बीजेपी से गठबंधन तोड़कर सपा के साथ चले गए थे। हालांकि, सुभासपा और सपा के बीच गठबंधन लंबा नहीं चल पाया। विधानसभा चुनाव के बाद दोनों का गठबंधन टूट गया। NDA में वापसी करने के बाद राजभर सपा और अखिलेश यादव पर हमलावर हैं और लगातार निशाना साधते हुए नजर आ रहे हैं।
कुछ दिनों पहले ओपी राजभर ने गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की। इसके बाद वह फिर से भाजपा के साथ आ गए। यही नहीं, राजभर ने खुलेआम घोषणा भी की है कि उन्हें जल्द ही योगी मंत्रिमंडल में स्थान दिया जाएगा। उनसे लगातार मंत्री बनने को लेकर सवाल भी पूछे जा रहे हैं। इसी को लेकर शिवपाल ने राजभर पर तंज कसा है।
शिवपाल ने राजभर पर साधा निशाना
मॉनसून सत्र के अंतिम दिन सपा के महासचिव शिवपाल यादव ने ओमप्रकाश राजभर को लेकर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री जी, राजभर जी को जल्द से जल्द मंत्री पद की शपथ दिला दें, नहीं तो फिर मेरे साथ चले आएंगे। इसके बाद सीएम योगी, शिवपाल यादव समेत सदन में बैठ सभी सदस्य ठहाके लगाकर हंसने लगे।
Updated on:
12 Aug 2023 01:55 pm
Published on:
12 Aug 2023 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
