scriptलखनऊ में हाथी घोड़ा पालकी, जै कन्हैया लाल की लगे जयकारें | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में हाथी घोड़ा पालकी, जै कन्हैया लाल की लगे जयकारें

4 Photos
6 years ago
1/4

मन्दिर परिसर से शुरू हुई शोभायात्रा महादेव होटल चौराहा, सेक्टर-‘ए’ सीतापुर रोड योजना कालोनी, पल्टन छावनी, ताड़ीखाना, सीतापुर रोड, आदि शक्ति मां विन्ध्याचल देवी मन्दिर, सेक्टर-क्यू चौराहा व राम-राम बैंक चौराहा सहित विभिन्न क्षेत्रों से होते हुए वापस मन्दिर परिसर पहुँचकर समाप्त हुई।

2/4

शोभायात्रा में भगवान श्रीगणेश, शंकर-पार्वती, हनुमानजी व राधाकृष्ण सहित अन्य झांकियां आकर्षण का केन्द्र रही। महिलाओं ने ‘‘सज मत श्याम नजर लग जायेगी......’’, ‘‘बांके बिहारी की जय होवे......’’ व ‘‘श्याम तेरी बंसी पागल कर जाती है.....’’ सहित कई भजन व गीत गाकर माहौल को भक्तिमय कर दिया। वहीं ढोल नगाड़ो की थाप पर भक्त झूमते नजर आये। इस बीच जगह-जगह भक्तों ने शोभायात्रा का स्वागत करने के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की आरती भी की। जिसके पश्चात् आयोजित विशाल भंडारे में काफी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शोभायात्रा में आयोजक ओम प्रकाश यादव व अमित यादव, पुजारी आनंद मिश्रा, शम्भू शरण वर्मा, रेखा यादव, अंकित यादव, संजू, मंजू, मालती, प्रतिभा, मातादीन सरोज व राजेश सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

3/4

लखनऊ में हाथी घोड़ा पालकी, जै कन्हैया लाल की लगे जयकारें

4/4

इस बीच जगह-जगह भक्तों ने शोभायात्रा का स्वागत करने के साथ ही भगवान श्रीकृष्ण की आरती भी की। जिसके पश्चात् आयोजित विशाल भंडारे में काफी संख्या में भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। शोभायात्रा में आयोजक ओम प्रकाश यादव व अमित यादव, पुजारी आनंद मिश्रा, शम्भू शरण वर्मा, रेखा यादव, अंकित यादव, संजू, मंजू, मालती, प्रतिभा, मातादीन सरोज व राजेश सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।

loksabha entry point
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.