11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सपा ने दी बसपा को करारी शिकस्त

सिधौली सीट पर श्यामलाल का था जलवा, सात बार रहे विधायक

2 min read
Google source verification

image

UP Patrika

Dec 20, 2016

akhilesh yadav

akhilesh yadav

सीतापुर जिले की सिधौली विधानसभा सीट सुरक्षित है। जिसपर सपा का कई सालों से कब्जा था लेकिन 2007 में जातीय समीकरण बदला और बसपा के हरिगोविन्द ने पांच बार से लगातार विधायक श्याम लाल को हरा दिया। लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा ने फिर वापसी की औरकरारी शिकस्त देते हुए जीत हासिल की। सपा के मनीश रावत ने बसपा के हरिगोविंद भार्गव को पांच हजार से अधिक मतों से चुनाव हराया। इस विधान सभा सीट से कभी महिला प्रत्याशी को जीत नहीं मिली। इस सीट से भाजपा का भी खाता खुल चुका है और कभी कांग्रेस के हवाले थी यह सीट।
सपा की हैट्रिक और श्यामलाल का असर
सिधौली विधान सभा सीट से सपा ने हैट्रिक लगाई है। यहां श्याम लाल रावत का नाम चलता था। यहाँ से लगातार पांच बार और 7 बार विधायक रहे। पहले कांग्रेस, जनता दल, जनता पार्टी फिर कांग्रेस से इन्होंने चुनाव लड़ा। इस सीट से सबसे अधिक समय तक विधायक रहने का इनके नाम रिकॉर्ड है।
आंकड़े बोलते है
मतदाता
2,57,428
महिला
1,18,230
पुरुष
1,39,197
ये क्षेत्र जो बदलते हैं समीकरण
अधिक मतदाता
हमीरपुर आंशिक 1007, सुजौलिया 1083, चैडिया 1167, उनई 1245 , असल 1277, जोडौरा 1262, टिकौली 1328, कोकनामऊ 1330 और रीवानकला 1337 मतदाता है।
कम मतदाता
चितरेहटा 346, कुसमौरा 351, गोविन्दापुर 363, भानपर 451, कम्हरिया 521, चैपरिया 606, नरायनपुर 617, कुरसंडा 633, तुलसीनगर 640, दरियापुर 687 और प्रेमनगर में 797 मतदाता है।
प्रमुख क्षेत्र
हरिहरपुर, महाखरि, बसंतपुर, गनेशपुर, जयरामपुर, नवागांव, कैमा, मलेथू, धरौली, कुर्सी, बाडी, विवेकनगर, संतनगर,हरदोइया, भिठौरा, भान्डिया, अशोधन, बलोइया, नीलगांव आदि।
1957 से 2012 तक के विधायक
1957 तारा चंद महेश्वरी-कांग्रेस
1967 एम दीन -बेजेएस
1969 श्याम लाल रावत-कांग्रेस
1974 श्यामलाल रावत- कांग्रेस
1977 गणेश लाल चैधरी- जेएनपी
1980 राम लाल-भाजपा
1985 राम लाल-कांग्रेस
1989 श्यामलाल रावत-जेडी
1991 श्यामलाल रावत-जेपी
1993 श्यामलाल रावत-सपा
1996 श्यामलाल रावत-सपा
2002 श्यामलाल रावत-सपा
2007 डाॅ हरिगोविंद भार्गव-बसपा
2012 मनीश रावत- सपा

रिपोर्ट : हिमांशु पुरी / संतोष

बड़ी खबरें

View All

ट्रेंडिंग