सीतापुर जिले की सिधौली विधानसभा सीट सुरक्षित है। जिसपर सपा का कई सालों से कब्जा था लेकिन 2007 में जातीय समीकरण बदला और बसपा के हरिगोविन्द ने पांच बार से लगातार विधायक श्याम लाल को हरा दिया। लेकिन 2012 के विधानसभा चुनाव में सपा ने फिर वापसी की औरकरारी शिकस्त देते हुए जीत हासिल की। सपा के मनीश रावत ने बसपा के हरिगोविंद भार्गव को पांच हजार से अधिक मतों से चुनाव हराया। इस विधान सभा सीट से कभी महिला प्रत्याशी को जीत नहीं मिली। इस सीट से भाजपा का भी खाता खुल चुका है और कभी कांग्रेस के हवाले थी यह सीट।
सपा की हैट्रिक और श्यामलाल का असर
सिधौली विधान सभा सीट से सपा ने हैट्रिक लगाई है। यहां श्याम लाल रावत का नाम चलता था। यहाँ से लगातार पांच बार और 7 बार विधायक रहे। पहले कांग्रेस, जनता दल, जनता पार्टी फिर कांग्रेस से इन्होंने चुनाव लड़ा। इस सीट से सबसे अधिक समय तक विधायक रहने का इनके नाम रिकॉर्ड है।