
राजधानी में पुलिस-बदमाशों के बीच मुठभेड़ में छह अपराधी गिरफ्तार
लखनऊ. राजधानी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी में गुरुवार देर रात मुठभेड़ हुई जिसमें पुलिस ने छह अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि इनमें से दो के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक पिस्टल, तीन तमंचा 315 बोर, तीन देसी बम सहित एक अर्टिगा कार बरामद हुई है। घटना देर रात लगभग 1:45 बजे की है। इंस्पेक्टर सचिन कुमार सिंह को मुखबिरी से सूचना कुछ बदमाश सुशांत गोल्फ सिटी में हैं। इस पर कुछ देर में इंस्पेक्टर सचिन कुमार सिंह टीम के साथ मौके पर पहुंच गए।
अंसल मेन गेट रोटरी के पास चेकिंग के दौरान एक तेज रफ्तार अर्टिका कार आ रही थी। दूर से कार चालक की गतिविधियां संदिग्ध होने के कारण पुलिस ने गाड़ी के रुकने का इशारा किया लेकिन गाड़ी नहीं रुकी। इसके बाद पुलिस ने गाड़ी का पीछा किया तो कार सवाल लोगों ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी। मुठभेड़ के दौरान पुलिस फायरिंग में अपराधी हारून व अखिलेश के पैर में गोली लगी। वहीं, चार अन्य अपराधी बाराबंकी निवासी महेश यादव मलिहाबाद निवासी सलीम गाजी, रमाकांत यादव व पारा निवासी ज्ञान यादव को गिरफ्तार किया गया है। पकड़े गए सभी अपराधियों पर पूर्व में संगीम मामले दर्ज हैं।
लूट की बनाई थी योजना
थाना प्रभारी सचिन सिंह के मुताबिक मुठभेड़ में घायल हारून मलिहाबाद व अखिलेश सीतापुर निवासी है। पूछताछ में जानकारी मिली है कि ये सभी अपराधी मोहनलालगंज थाना क्षेत्र में एक बड़े व्यवसाई के यहां लूट की योजना बना रहे थे। चोटिल अपराधियों को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Published on:
02 Oct 2020 03:17 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
