1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सूरत से चला था परिवार, घर पहुंचने से कुछ दूर पहले ही उजड़ गया परिवार

भीषण एक्सीडेंट होने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल प्रभाव से घयालों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर घायलों को मृत घोषित कर दिया गया है। एसपी बाराबंकी पूर्णेन्दु सिंह ने बताया की अयोध्या की ओर जा रही कार सड़क किनारे खड़े ट्रक कंटेनर में टकरा गई जिसमें कई लोगों की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मामले की जांच की जा रही है।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Prashant Mishra

Feb 16, 2022

road_2.jpg

लखनऊ. बाराबंकी जिले में बुधवार सुबह करीब तीन बजे हुए सड़क हादसे में दो बच्चों सहित छह लोगों की मौत हो गई। दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है। सड़क दुर्घटना में महिला और दो बच्चों सहित कुल 6 लोगों की मृत्यु हो गई है। जानकारी के अनुसार परिवार सूरत गुजरात से अयोध्या अपने घर वापस जा रहा था। इसी दौरान हाइवे के किनारे खड़े कंटेनर में पीछे से कार टकरा गई, कार में सवार छह लोगों की मृत्यु हो गई।

पुलिस कर रही जांच

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी। बताते चलें अयोध्या निवासी परिवार सूरत से घर वापसी कर रहा था। मृतकों में दो सगे भाई व एक अन्य परिवार के चार सदस्य शामिल हैं। दर्दनाक सड़क हादसे में सभी की जान चली गई।

सुबह तीन बजे हुई दुर्घटना

सुबह तीन बजे के करीब अयोध्या की तरफ तेजी से जा रही है कार सड़क के किनारे खड़े कंटेनर में टकरा गई, जिससे कि कार के परखच्चे उड़ गए और इसमें महिला दो बच्चों सहित कुल 6 लोगों की मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी तेज थी इसकी आवाज दूर तक आई। ‌ मृतक में 25 वर्षीय विजय कुमार यादव, 34 वर्षीय अजय कुमार उसका भाई राम जन्म 28 वर्षीय सपना, 8 वर्ष आर्यन, 10 वर्ष यस की मृत्यु हो गई है। ‌

ये भी पढ़ें: बाहुबलियों की रणभूमि बनी पूर्वांचल, ये बाहुबली दिखा रहे दम, जानें कौन कहां से लड़ रहा चुनाव

मौके पर पहुंची पुलिस

भीषण एक्सीडेंट होने के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल प्रभाव से घयालों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर घायलों को मृत घोषित कर दिया गया है। एसपी बाराबंकी पूर्णेन्दु सिंह ने बताया की अयोध्या की ओर जा रही कार सड़क किनारे खड़े ट्रक कंटेनर में टकरा गई जिसमें कई लोगों की मौत हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढें: क्या हो रही है ओम प्रकाश राजभर की हत्या की साजिश? चुनाव आयोग करेगा हस्तक्षेप